1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

विकीलीक्स के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में जांच

२९ नवम्बर २०१०

विकीलीक्स के ताजा रहस्योद्घाटनों के बाद ऑस्ट्रेलिया की पुलिस ने विकीलीक्स के संस्थापक जूलियन असांज के खिलाफ जांच शुरू की है. ऑस्ट्रेलिया ने अमेरिका को विकीलीक्स के खिलाफ कानूनी कार्रवाई में समर्थन का आश्वासन दिया है.

https://p.dw.com/p/QKg0
विकीलीक्स संस्थापक जूलियन असांजतस्वीर: cc by-sa Andreas Gaufer

ऑस्ट्रेलिया के कानून मंत्री रॉबर्ट मैकक्लेलैंड ने कहा है कि इस बात कि जांच की जा रही है कि ऑस्ट्रेलिया का कानून तो नहीं तोड़ा गया है. उन्होंने कहा कि असांज से ऑस्ट्रेलिया का पासपोर्ट वापस ले लेने के अमेरिकी मांग के बारे में उन्हें कुछ पता नहीं है.

ऑस्ट्रेलिया की प्रधानमंत्री जूलिया गिलार्ड ने पिछले सप्ताह अमेरिकी फाइलों को जारी किए जाने की विकीलीक्स की योजना को लापरवाही बताया था और कहा था वह ऑस्ट्रेलिया के सुरक्षा हितों के लिए संभवतः नुकसानदेह हो सकता है. जांच की घोषणा करते हुए कानून मंत्री मैकक्लेलैंड ने कहा है कि संभवतः विकीलीक्स की कार्रवाई ने कई आपराधिक धाराओं का हनन किया है.

मैकक्लेलैंड ने पत्रकारों से कहा, "ऑस्ट्रेलिया विकीलीक्स के खिलाफ किसी भी कानूनी कार्रवाई का समर्थन करेगा. इस मामले में अमेरिका मुख्य देश होगा लेकिन ऑस्ट्रेलिया की एजेंसियां निश्चित तौर पर मदद करेंगी."

रिपोर्ट: एजेंसियां/महेश झा

संपादन: वी कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें