1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

विज़डन क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर बने सहवाग

१५ अप्रैल २०१०

भारतीय टीम के विस्फोटक बल्लेबाज़ वीरेंद्र सहवाग को लगातार दूसरी बार 'विज़डन क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर' चुना गया है. आईपीएल में डेल्डी डेयरडेविल्स की ओर से खेलने वाले सहवाग को तेज़ गति से रन बनाने की ख़ूबी के चलते चुना गया है.

https://p.dw.com/p/MwVe
विज़डेन के चहेतेतस्वीर: UNI

'विज़डन क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर' के ख़िताब की दौड़ में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान एंड्रयू स्ट्रॉस और श्रीलंका के बल्लेबाज़ तिलकरत्ने दिलशान भी दौड़ में थे. लेकिन सहवाग ने दोनों को पीछे छोड़ कर लगातार दूसरे साल यह गौरव हासिल किया. इस अवॉर्ड को 2004 में शुरू किया गया था और अब तक ऑस्ट्रेलिया के कप्तान रिकी पोंटिंग, महान स्पिनर शेन वॉर्न, इंग्लैंड के ऑलराउंडर एंड्रयू फ़्लिंटॉफ़ चुने जा चुके हैं.

Cricket - Twenty20 World Cup Fina
दिलशान भी दौड़ में थेतस्वीर: AP

31 साल के वीरेंद्र सहवाग की प्रशंसा करते हुए कहा गया है कि टेस्ट और वनडे क्रिकेट जगत में सहवाग बेहद तेज़ी से रन बनाते हैं. विज़डन मैगज़ीन ने पिछले साल बेहतरीन प्रदर्शन के लिए पांच खिलाड़ियों के रूप में इंग्लैंड के विकेटकीपर मैट प्रायर, स्पिनर ग्रैम स्वैन, ग्राहम अनियन्स, स्टुअर्ट ब्रॉड और ऑस्ट्रेलिया के उपकप्तान माइकल क्लार्क को चुना है.

साल 2009 में वीरेंद्र सहवाग ने 70 की औसत और 108.9 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए. वनडे इंटरनेशनल में सहवाग का औसत 45 रहा जबकि उनका औसत 136.5 था. टेस्ट क्रिकेट में सहवाग ने 76 मैचों में 6,691 रन बनाए हैं जबकि वनडे इंटरनेशनल करियर में उन्होंने 221 मैचों में 7091 रन ठोंके हैं.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन: एम गोपालकृष्णन