1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

विद्या का गुरूकुल में एडमिशन

९ अप्रैल २०१५

बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री विद्या बालन ने सुभाष घई के गुरूकुल में एडमिशन लिया है. कांची की विफलता के बाद से सुभाष घई ने फिल्म निर्माण से भले ही दूरी बना ली हो लेकिन कई दूसरे प्रोजेक्ट्स पर ध्यान दे रहे हैं.

https://p.dw.com/p/1F5Dk
तस्वीर: Getty Images

पहले सुभाष घई अपने फिल्म स्कूल व्हिसलिंग वुड्स के साथ व्यस्त थे और अभी हाल ही में उन्होंने अपने ध्यान केंद्र खोलने के सपने को पूरा किया है. उनके ध्यान केंद्र का नाम गुरुकुल है. अभिनेत्री विद्या बालन ने भी गुरुकुल को ज्वाइन कर लिया है. सुभाष घई ने बताया कि विद्या बालन फिल्म जगत की अकेली नॉन-कॉस्मेटिक अभिनेत्री हैं. जब घई ने उनसे गुरुकुल के विषय में बात की तो विद्या ने तुरंत ही इसे ज्वाइन करने के लिए हामी भर दी.

उन्होंने कहा कि शांति और सहजता की तलाश करने वाले लोगों के लिए गुरुकुल सबसे सही जगह है. अब लोगों को विदेश जाने की ज़रूरत नहीं है, जब गुरुकुल में प्रकृति का साथ और शांति उपलब्ध है. गुरुकुल किसी तरह के धर्म को बढ़ावा नहीं देता क्योंकि यह पूरी तरह से अध्यात्म पर आधारित है. ऐसा माना जा रहा है कि विद्या और सुभाष घई एक साथ शास्त्रीय संगीत का स्कूल भी खोल सकते हैं. घई ने इस विषय में अपनी इच्छा जाहिर की है.

शिलांग जाएंगी श्रद्धा

नवोदित अभिनेत्री श्रद्धा कपूर अपनी आगामी फिल्म रॉकऑन 2 की तैयारी के लिये शिलांग जाएंगी. वे इस समय अपने अगले प्रोजेक्ट के लिए पूरी तरह से तैयारी में लगी हुई हैं. फिल्म की कहानी रॉक बैंड की है तो श्रद्धा को लगता है कि किरदार के हिसाब से उन्हें शिलांग जाकर प्रैक्टिस करनी चाहिए. शिलांग पर्यटन के साथ साथ रॉक बैंड के लिए भी काफी मशहूर है.

वहां एक से बढ़कर एक हुनर पाये जाते हैं, और इसे देखते हुये श्रद्धा शूटिंग शुरू होने से पहले शिलांग में मौजूद रॉक बैंड्स के साथ प्रशिक्षण लेने वाली हैं. श्रद्धा का कहना है, “शिलांग में बहुत सारे प्रतिभाशाली लोग हैं. मैं उनसे मिलना चाहती हूं. और मुझे पूरा यकीन है कि उनके साथ होने वाली मुलाकात फिल्म के लिए काफी फायदेमंद होगी.” फिल्म रॉक ऑन-2 में श्रद्धा के साथ फरहान अख्तर, अर्जुन रामपाल और पूरब कोहली भी शामिल होने वाले हैं.

एमजे/आरआर (वार्ता)