1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

विमान दुर्घटना में बचा आठ साल का बच्चा

१२ मई २०१०

लीबिया के त्रिपोली एयरपोर्ट के पास हुई विमान दुर्घटना में 100 से ज़्यादा यात्री मारे गए हैं. लेकिन आठ साल का एक बच्चा बच गया है. बच्चे की सेहत अच्छी बताई जा रही है और कहा जा रहा है कि वह हॉलैंड का है.

https://p.dw.com/p/NM1x
तस्वीर: AP

लीबिया के त्रिपोली एयरपोर्ट में हुई विमान दुर्घटना में सभी 105 यात्रियों की मारे जाने की आशंका जताई जा रही थी. लेकिन हवाई अड्डे पर मौजूद अधिकारियों ने यह ख़बर दी है कि आठ साल का एक डच बच्चा बच गया है. उस बच्चे को त्रिपोली के पास एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

पिछले साल जून में हुए यमनी एयरक्रैश में ऐसे ही 12 साल की एक बच्ची अप्रत्याशित रूप से बच गई थी. एएफपी संवाददाता का कहना है कि त्रिपोली एयरपोर्ट पर दुर्घटना स्थल को पूरी तरह सील कर दिया गया है. एंबुलेंस और आपातकालीन वाहनों का आना जाना लगा हुआ है. दक्षिण अफ्रीका के जोहानेसबर्ग से आ रहे इस विमान की दुर्घटना की वजह अभी सामने नहीं आई है लेकिन हादसे का कारण पता लगाए जाने की कोशिश जारी है.

अफ्रीकिया एयरवेज़ की अधिकारी बोंगानी सिथोले ने कहा कि, "हम दुर्घटना की पुष्टि तो कर सकते हैं, लेकिन मरने वालों की संख्या नहीं." विमान में 93 यात्री और चालक दल के 11 लोग शामिल थे.

यह विमान एयरबस ए-330 श्रेणी का था. इस विमान में 230 यात्रियों की बैठने की क्षमता थी. 21 अप्रैल से ही अफ्रीकिया एयरवेज़ ने आईसलैंड के ज्वालामुखी के बाद सामान्य रूप से उड़ाने भरने की घोषणा की थी.

रिपोर्ट: एजेंसियां/श्रेया कथूरिया

संपादन: महेश झा