1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

विवादों में दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी

३१ मार्च २०१५

दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बनने के तुरंत बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भारतीय जनता पार्टी विवादों में है. विपक्ष उसे मिस्ड कॉल पार्टी बता रहा है तो बहुत से लोग बिना मर्जी के सदस्य बनाए जाने की शिकायत कर रहे हैं.

https://p.dw.com/p/1EzzJ
चीन से मुकाबलातस्वीर: Reuters/Amit Dave

केंद्र और कई राज्यों में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी़ ने रविवार को सदस्यों की संख्या के हिसाब से दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बन जाने का दावा किया था. भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और राष्ट्रीय सदस्यता अभियान के प्रमुख दिनेश शर्मा ने बताया कि पार्टी के सदस्यों की संख्या आठ करोड़ 82 लाख पहुंच चुकी है. भाजपा ने इस मामले में चीन की कम्युनिस्ट पार्टी को पछाड़ दिया, जिसकी सदस्य संख्या पिछले साल नवंबर में आठ करोड़ 67 लाख थी. शर्मा ने दावा किया कि हर रोज पार्टी के 13 से 14 लाख नए सदस्य बन रहे हैं. सदस्यता अभियान 31 मार्च को खत्म हो रहा है.

भाजपा के विधान के मुताबिक हर छह साल में पार्टी के सभी सदस्यों का नवीकरण होता और नए सदस्य बनाए जाते हैं. सदस्यता अभियान की शुरुआत नवंबर 2014 में की गई थी. तब अमित शाह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पहला सदस्य बनाया था. उसी वक्त पार्टी प्रमुख ने यह घोषणा की थी कि वह भाजपा को दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बनाना चाहते हैं. इसके लिए दस करोड़ सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है. पार्टी सचिव अरुण सिंह ने कहा कि इस बार एक मोबाइल से एक सदस्य का नियम सख्ती से अपनाया गया है, लेकिन जल्द ही सदस्य बनने के इच्छुक सदस्यों के परिजनों के बारे में जानकारी जुटाई जाएगी.

Amit Shah Chef von Regierungspartei BJP
सबसे बड़ी पार्टी का सपनातस्वीर: picture-alliance/dpa

‘मिस्ड कॉल पार्टी'

जिस तरह से भाजपा नए सदस्य बना रही है, उस पर विवाद छिड़ गया है. बहुत से लोग उन्हें फर्जी तरीके से सदस्य बनाने की शिकायत कर रहे हैं. टाइम्स ग्रुप के एक पत्रकार ने लिखा है कि उन्हें किस तरह मिस्ड कॉल से शुरू हुए प्रकरण के तहत सदस्य बना लिया और फिर किस तरह उन्होंने सदस्यता छोड़ी. विभिन्न मीडिया में नए सदस्य बनाने के लिए अपनाए जा रहे हथकंडों पर रिपोर्ट छपी है.

3.9 करोड़ सदस्यों वाली कांग्रेस पार्टी ने भाजपा के दावे पर चुटकी लेते हुए उसे दुनिया की सबसे बड़ी ‘मिस्ड कॉल पार्टी' बताया है. पार्टी के महासचिव शकील अहमद ने संवाददाताओं से कहा कि भाजपा की सदस्यता के एसएमएस कांग्रेस के नेताओं को भी मिल रहे हैं. उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ में कांग्रेस विधायक दल के नेता एस सिंहदेव और वहां पार्टी के प्रवक्ता एसएन त्रिवेदी को भाजपा की ओर से एसएमएस आए हैं, जिनमें उनकी प्राथमिक सदस्य संख्या भी बताई गई है. उन्होंने कहा कि मिस्ड कॉल के आधार पर सदस्य बनाया जाना हास्यास्पद है क्योंकि ना तो उनके नाम के बारे में जानकारी होती है और न चरित्र के बारे में.

दिल्ली विधानसभा चुनाव में एक भी सीट जीतने में नाकाम रही कांग्रेस पार्टी ने राष्ट्रीय राजधानी में जनाधार बढ़ाने के लिए ऑनलाइन सदस्यता अभियान शुरू किया है. दिल्ली में लगातार डेढ़ दशक तक सत्ता में रही कांग्रेस के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह तथा उनकी पत्नी गुरशरण कौर ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन की मौजूदगी में अभियान की शुरुआत की. ऑनलाइन सदस्यता अभियान के तहत पार्टी की वेबसाइट से सदस्यता फार्म ऑनलाइन डाउनलोड करके भरे जा सकते हैं. इसके अलावा एंड्रॉइड फोन पर यूजर ऐप्स डाउनलोड करके फॉर्म भरकर पार्टी की सदस्यता हासिल कर सकते हैं. इसके अलावा फेसबुक पर भी सदस्यता के लिए आवेदन किया जा सकता है.

एमजे/आरआर (पीटीआई, वार्ता)