1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

विश्वकप में रोमांचक खेल, ऐतिहासिक मुकाबला

२ जुलाई २०१०

नीदरलैंड्स में आज लगभग 40 फ़ीसदी कर्मचारियों ने एक या कम से कम आधे दिन की छुट्टी ले रखी है. ब्राज़ील के साथ उसका मुकाबला है. दूसरी ओर सारे अफ़्रीका की नज़र घाना और पराग्वे के बीच होने वाले मैच पर है.

https://p.dw.com/p/O9Mb
तस्वीर: DW

घाना फ़ुटबॉल एसोसियेशन की ओर से सूचित किया गया है कि उन्हें अफ़्रीका के सबसे सम्मानित नेता नेलसन मंडेला से समर्थन का संदेश मिला है. अपने संदेश में उन्होंने कहा है कि महाद्वीप और उससे बाहर के सभी लोगों के साथ मिलकर हम आपकी कामयाबी की दुआ करते हैं.

जहां तक ब्राज़ील-नीदरलैंड्स के मैच का सवाल है, तो मैच शुरू होने से पहले ही ब्राज़ील के कोच डुंगा दावा कर चुके हैं कि यह इस विश्वकप का अब तक का सबसे रोमांचक खेल है. ब्राज़ील ने इस बार अब तक के अपने चार मैचों में से तीन में जीत हासिल की है. लेकिन इस मामले में नीदरलैंड्स उससे आगे है. उसे चारों मैचों में जीत मिल चुकी है. इसमें कोई शक नहीं कि ब्राज़ील इस विश्वकप में चोटी का दावेदार है. लेकिन रॉब्बेन, स्नाइडर, पैर्सी और फॉन डेर फ़ार्ट की डच आक्रामक पांत ब्राज़ील के लिए ख़तरनाक़ साबित हो सकती है.

घाना के स्ट्राइकर असामोआ ग्यान का कहना है कि वे इतिहास की रचना कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि उनके सामने ऐसा कुछ कर दिखाने का मौक़ा है, जो पहले कभी नहीं हुआ है. कोई शक नहीं कि सारा अफ़्रीका उनका समर्थन कर रहा है.

अगर आज घाना की जीत होती है, तो पहली बार कोई अफ़्रीकी देश विश्वकप के सेमीफ़ाइनल में होगा.