1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

विश्व नेताओं का शोक संदेश

१० अप्रैल २०१०

विश्व नेताओं ने पोलिश राष्ट्रपति लेख काचिंस्की की हवाई दुर्घटना में मौत पर सदमे और शोक का इजहार किया है. दुर्घटना में उनकी पत्नी और कई वरिष्ठ अधिकारी भी मारे गए हैं.

https://p.dw.com/p/Msla
वारसॉ में राष्ट्रपति भवन के सामने फूल चढ़ा रहे लोगतस्वीर: AP

रूस के राष्ट्रपति दिमित्री मेदवेदेव ने पोलिश जनता के लिए प्रसारित एक टेलिविज़न संदेश में विमान दुर्घटना में राष्ट्रपति लेख काचिंस्की की मौत के बाद गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि सोमवार को रूस में दुर्घटना में मरने वालों के लिए राष्ट्रीय शोक दिवस मनाया जाएगा. दुर्घटना के तुरंत बाद मेद्वेदेव ने प्रधानमंत्री व्लादीमिर पुतिन के नेतृत्व में एक जांच दल का गठन किया था.

Lech Kaczynski und Angela Merkel in Brüssel 2009 Flash-Galerie
मैरकल के साथ काचिंस्कीतस्वीर: AP

राष्ट्रपति काचिंस्की की मौत पर जर्मनी में सदमे का अहसास सबसे ज़्यादा था. उनके राष्ट्रपति बनने के बाद जर्मनी और पोलैंड के संबंधों में खटास रही. जर्मनी काचिंस्की को लगातार यह मनाने की कोशिश में रहा कि वह पोलैंड का सबसे नज़दीकी सहयोगी है लेकिन वे आक्रामक रहे. संबंधों में तनातनी के बावजूद जर्मन चांसलर अंगेला मैक्रेल राष्ट्रपति की मौत पर शोक व्यक्त करने वाले पहले नेताओं में शामिल रहीं. यूरोपीय संघ की संरचना और द्वितीय विश्व युद्ध के बाद जर्मनी की भूमिका पर दोनों नेताओं के बीच गंभीर मतभेद थे. डोनाल्ड टुस्क को भेजे गए शोक संदेश में मैर्केल ने लिखा, "शोक की घड़ी में पूरा जर्मनी आपके साथ खड़ा है."

Lech Kaczynski Wahlsieg 2005
2005 में चुनाव जीतने के बादतस्वीर: AP

विदेशमंत्री गीडो वेस्टरवेले ने पोलैंड के विदेशमंत्री और जर्मनी स्थित राजदूत को फ़ोन कर राष्ट्रपति की मौत पर शोक का इज़हार किया है. ग्रीन पार्टी के संसदीय दल के नेताओं रेनाटे क्युनस्त और युरगेन ट्रिटीन ने अपने शोक संदेश में कहा है कि काचिंस्की ने हमेशा अपने देश के हितों की वकालत की.

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने राष्ट्रपति काचिंस्की की मौत को पोलैंड, अमेरिका और विश्व के लिए भयानक क्षति बताया. ओबामा ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री डोनाल्ड टुस्क को फोन कर अपनी और अपनी पत्नी मिशेल की ओर से राष्ट्रपति, फर्स्ट लेडी और कातिन जनसंहार के स्मृति समारोह के लिए उनके साथ जा रहे सभी लोगों की त्रासद मौत पर पोलैंड की जनता के गहरी संवेदना व्यक्त की.

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री गॉर्डन ब्राउन ने राष्ट्रपति की मौत पर शोक व्यक्त करते हुए कहा, मैं समझता हूं कि विमान दुर्घटना में राष्ट्रपति काचिंस्की, उनकी पत्नी मारिया और उनके साथ जा रही पार्टी की मौत पर सारी दुनिया को दुख होगा.

इटली के प्रधानमंत्री सिल्वियो बैर्लुसकोनी ने अपने शोक संदेश में कहा, "मैं राष्ट्रपति काचिंस्की का व्यक्तिगत दोस्त था. एक दोस्ताना देश के लिए यह शोक की गंभीर घड़ी है और शोक मनाने में इटली पूरी दिल के साथ शामिल है."

रिपोर्ट: एजेंसियां/महेश झा

संपादन: एम गोपालकृष्णन