1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

वीडियो: अपनी कतार में रहें!

ईशा भाटिया२२ दिसम्बर २०१५

दूर को ढोल सुहाने लगते हैं. यह कहावत हमारी रोजमर्रा की जिंदगी पर खरी उतरती है. जब जाम में फंसे हों, तो लगता है कि दूसरी ओर कारें आराम से चल रही हैं, तो कभी कतार में खड़े हो कर लगता है कि हमारी ही कतार आगे नहीं बढ़ रही है.

https://p.dw.com/p/1HRWh
Italien Verkehrschaos wegen Streik gegen Sparpolitik
तस्वीर: Reuters

बहुत देर से कतार में खड़े हैं लेकिन लाइन है कि आगे बढ़ ही नहीं रही. और वहां दूसरी कतार में झटपट लोगों का काम हो रहा है. आपने भी कभी ना कभी ऐसा अनुभव जरूर किया होगा. जल्दी के लालच में आप अपनी कतार छोड़ कर दूसरी में चले गए लेकिन जैसे ही आप वहां पहुंचे तो पता चला कि अब आपकी पिछली कतार तेजी से आगे बढ़ रही है. "स्टे इन क्यू" नाम का यह एनीमेशन इसी अनुभव को दर्शाता है. इस वीडियो को जर्मनी के कोलोन शहर में बसे स्टूडियो फेर्डिनांड लुत्स ने तैयार किया है. इसे करीब दस साल पहले यूट्यूब पर लोड किया गया था लेकिन यह अब जा कर वायरल हुआ है. 2008 में इस वीडियो को कॉन्सटांस के फिल्म समारोह में "100 सेकंड" श्रेणी में प्रथम पुरस्कार भी मिला. इसके अलावा फेर्डिनांड लुत्स को जर्मन कार्टून अवॉर्ड और अन्य कई पुरस्कारों से भी सम्मानित किया जा चुका है.