1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

वीडियो: अमेरिकी एयरलाइंस की बदसलूकी

११ अप्रैल २०१७

एक एशियाई डॉक्टर को विमान से घसीट कर बाहर निकालने के बाद अमेरिका की यूनाइटेट एयरलाइंस की आलोचना हो रही है.

https://p.dw.com/p/2b1ip
USA United Airlines-Passagier wird aus einem Flugzeug gezogen in Chicago
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo/A. D. Bridges

विमान पूरी तरह यात्रियों से भरा था. ओवरबोर्ड हो चुकी फ्लाइट से एयरलाइन को चार लोगों को बाहर करना था. एयरलाइन ने पहले एनाउंसमेंट किया कि चार लोग विमान से निकल जाएं. इसके बाद एयरलाइन स्टाफ ने एक एशियाई डॉक्टर से विमान से उतरने को कहा. डॉक्टर ने इससे इनकार कर दिया. डॉक्टर ने कहा कि उन्हें अस्पताल पहुंचना है और वहां तक पहुंचने के लिए लुइसविले जा रही यह फ्लाइट लेनी जरूरी है.

इसके बाद यूनाइटेड ने पुलिस बुला ली. पुलिस एशियाई मूल के डॉक्टर को बेरहमी के साथ विंडो सीट से बाहर खींच लाई. इसके बाद डॉक्टर को विमान के गैली में घसीटते हुए बाहर ले गई. इस दौरान साथी यात्रियों ने विरोध भी किया, लेकिन विमान से घसीटते हुए ले गई.

इस घटना के दौरान डॉक्टर लहूलुहान भी हो गया. घटना का वीडियो दुनिया भर में वायरल हो रहा है. हर जगह यूनाइटेड एयरलाइन्स की आलोचना हो रही है. पुलिस द्वारा घसीटे जाने के बाद डॉक्टर फिर वापस विमान में लौटा और मुंह से टपकते खून के साथ "मुझे घर जाना है, मुझे घर जाना है" कहने लगा.

(नस्लभेद का शिकार हुए सितारे)