1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

वीडियो: आखिर है तो बाघ ही का बच्चा

ओंकार सिंह जनौटी
३ मार्च २०१७

बाघ के बच्चे की तस्वीरें देखकर लोग अक्सर ओह सो क्यूट, मुआं..टाइप की बातें कहते हैं. कुछ उन्हें गोद में उठाना चाहते हैं. लेकिन सावधान, वह बच्चा भले ही है, लेकिन है बाघ का बच्चा.

https://p.dw.com/p/2Yaf3
Großbritannien Tiger Baby
तस्वीर: Reuters/P. Noble

पूत के पांव पालने में दिख जाते हैं. ये कहावत बाघ के बच्चों पर सटीक बैठती है. वे बचपन में ही बता देते हैं कि बाघ क्या चीज है. यकीन न आए तो 40 सेकेंड में इस वीडियो में खुद देख लीजिए.

 

इस वीडियो में दो महीने का एक शावक है, जिसे सरंक्षक एक जगह से दूसरी जगह ले जाने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन शावक को दखल बर्दाश्त नहीं. वह संरक्षकों पर भी झपटने लगता है. बाघ के बच्चे का हमला काफी चोट पहुंचा सकता है. शावकों के पंजों में भी ब्लेड जैसे तेज नाखून और जबड़े में सुई जैसे नुकीले दांत होते हैं.

बाघ को दुनिया का सबसे घातक शिकारी जानवर माना जाता है. उसके इलाके या निजी जिंदगी में अगर जरा भी दखल दिया जाए तो बाघ का गुस्सा आतंकित करने वाला होता है. बाघ में यह गुण बचपन से ही आ जाते हैं. शावक को अगर मां के बिना भी पाला जाए तो भी शिकार और हमला करने के सहज गुण उसमें प्राकृतिक रूप से आ जाते हैं. बचपन से शावक अपने खाने को लेकर जज्बाती हो जाते हैं. वे किसी दूसरे के साथ खाना बांटना पंसद नहीं करते.

(सुंदरता और सिहरन को एक साथ महसूस करना हो तो बाघ को देखिये, चलिये बाघ की दुनिया में)