1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

वीडियो: एक साथ उतरते दो विमान

१७ जून २०१६

हवाई यात्रा करते समय ऐसे मौके कम ही आते हैं जब एक दूसरा विमान बेहद करीब आ जाए. देखिये इस अद्भुत नजारे को.

https://p.dw.com/p/1J8Zy
तस्वीर: Youtube/Baja Panda

अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को हवाई अड्डे की तरफ दो विमान करीबन एक ही रफ्तार से बढ़ रहे हैं. उड़ान पूरी करने के करीब पहुंचे ये विमान सैन फ्रांसिस्को (एसएफओ) एयरपोर्ट पर लैंड करने की तैयारी कर रहे हैं.

ज्यादा रनवे होने के कारण एयरपोर्ट पर एक ही साथ दो विमान लैंड सकते हैं. यूट्यूब पर डाला गया यह वीडियो एक विमान के भीतर से फिल्माया गया है. पायलटों के मुताबिक मौसम अच्छा हो तो एक साथ दो विमान के उतरने में कोई समस्या नहीं होती.

आम तौर पर समानान्तर लैंडिंग के दौरान एयर ट्रैफिक कंट्रोलर दोनों विमानों को अलग अलग निर्देश देते हैं. कंट्रोलरों का यह बात अच्छे से पता होती है कि निर्देश बेहद स्पष्ट होने चाहिए.

एक ट्रैवल ब्लॉग से बात करते हुए कई बार ऐसी लैडिंग कर चुके पायलट ने कहा, "आम तौर पर समानान्तर लैंडिंग से बचा जाता है क्योंकि अगर तेज हवा की वजह से किसी तरह का व्यवधान हुआ तो विमान टकरा सकते हैं." लेकिन अगर मौसम उड़ान के लिए एकदम मुफीद हो तो इसमें कोई हर्ज नहीं.

बेहद व्यस्त हवाई अड्डों पर जहां हर मिनट में एक विमान उड़ान भरता है या लैंड करता हैं, वहां कई बार समानान्तर लैंडिंग या टेक ऑफ जरूरी हो जाता है. एविएशन सेक्टर बहुत समय से व्यस्त हवाई अड्डों के पास आसमान में हो रहे ट्रैफिक जाम से परेशान है.