1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

वीडियो: कहीं यह व्यक्ति आप तो नहीं?

२७ नवम्बर २०१५

छोटे से एनिमेशन वीडियो ने कह दी बहुत बड़ी बात. इंसान और पर्यावरण के बीच का संबंध इतनी आसानी से और इतने प्रभावशाली अंदाज में दिखाने के लिए यह कलाकार दुनिया भर से तारीफें बटोर रहा है.

https://p.dw.com/p/1HDJe
तस्वीर: picture-alliance/dpa/J.-P.Strobel

लंदन के फ्रीलांस कलाकार स्टीव कट्स का यह एनिमेशन वीडियो साढ़े तीन मिनट का है. इस वीडियो 'मैन' में दिखाया गया व्यक्ति जैसे जैसे सड़क पर आगे बढ़ता जाता है उसकी हरकतों पर गुस्सा आने लगता है, लेकिन गौर से देखें तो पता चलता है कि ये सारी हरकतें इंसान लगातार कर रहा है.

अपने आराम और वैभव के लिए वह पर्यावरण के खिलाफ इंसान किस हद तक जा रहा है, यह वीडियो इसकी कहानी कहती है. यह पूरी कहानी किसी फिल्म की तरह देखने वालों को बांधे रखती है. कट्स ने इस वीडियो को 21 दिसंबर 2012 को जारी किया था. इस वीडियो को यूट्यूब पर डेढ़ करोड़ से ज्यादा बार और फेसबुक पर 15 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.