1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

वीडियो: ग्लोबल हुआ ईरान का मेसी

१३ मई २०१७

ईरान की सड़कों पर लियोनेल मेसी, ऐसा नजारा देखते ही लोगों का मजमा लग गया. हालात ऐसे बन गए कि पुलिस को "मेसी" को हिरासत में लेना पड़ा.

https://p.dw.com/p/2csPO
Iran Double von Lionel Messi in Teheran
तस्वीर: ISNA

ईरान के रेजा पारास्तेस, अगर फुटबॉल का निक्कर और जर्सी पहन कर लियोनेल मेसी के सामने चले जाएं, तो बहुत मुमकिन है कि मेसी भी चकरा जाएं. रेजा बिल्कुल लियोनेल मेसी की तरह दिखते हैं. कद काठी, शरीर की बनावट और चेहरे के हाव भाव भी बिल्कुल मेसी जैसे हैं.

ईरान के हमादेन शहर में रहने वाले रेजा ने कुछ समय पहले बार्सिलोना की 10 नंबर की जर्सी खरीदी. फिर उन्होंने दाढ़ी बढ़ायी, बाल भी बार्सिलोना के सुपर फुटबॉलर मेसी की तरह कटवाए. उनमें हल्का रंग भी करवा लिया. इसके बाद वह जर्सी पहनकर बाजार निकल पड़े. फिर क्या था, 25 साल के रेजा के आस पास लोगों का मजमा लग गया.

लोगों के हूजूम को कम करने के लिए पुलिस ने रेजा को हिरासत में ले लिया. हालांकि उन्हें कुछ देर बाद छोड़ दिया गया. रेजा कहते हैं, "लोग अब मुझे ईरानी मेसी कहते हैं. वो चाहते हैं कि मैं मेसी की नकल भी करूं. जब मैं कहीं जाता हूं तो लोग हैरान हो जाते हैं. लोगों को खुश होता देख मुझे भी अच्छा लगता है." रेजा को लगता है कि अब टीवी या फिल्मों में मेसी का रोल भी निभा सकते हैं.

(होश उड़ा देगी इनकी कमाई)

ओएसजे/आरपी