1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

वीडियो: घर के भीतर गूगल सेवक

७ फ़रवरी २०१७

गूगल ने घर के काम काज में मदद करने वाली मशीन बनाई है. एक विज्ञापन के जरिये पता चलता है कि मशीन क्या क्या कर सकती है.

https://p.dw.com/p/2X5C4
San Francisco Google Präsentation Pixel Smartphone
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo/E. Risberg

अमेरिका में सुपर बोल के दौरान गूगल होम का विज्ञापन दिखाया गया. इससे पता चलता है कि घर के भीतर किस तरह की मशीनी मदद दे सकता है. असल में यह सब एक बॉक्स के जरिये होता है. वाई फाई के जरिये टीवी, म्यूजिक सिस्टम, फ्रिज, हीटिंग और लाइट्स गूगल होम के बॉक्स से कनेक्ट रहती हैं.

 

"ओके गूगल" कहते ही गूगल होम एक्टिवेट हो जाता है और फिर आगे जो भी निर्देश दिया जाए वो करने लगता है. मसलन लाइट, टीवी, म्यूजिक सिस्टम ऑन या ऑफ करना. गूगल होम में आवाज से चलने वाला इंटरनेट सर्च इंजन भी है, जो सवालों के जवाब भी देता है.

अमेरिका में यह विज्ञापन काफी समय से चल रहा है. काफी लोग गूगल होम खरीद भी चुके हैं. रविवार रात सुपर बोल के दौरान जब गूगल होम का विज्ञापन चला तो "ओके गूगल" की आवाज टीवी के जरिये घरों तक पहुंचीं. फिर जिन घरों में भी गूगल होम मशीन लगी थी, वे सब टीवी कर्मशियल से एक्टिव हो गई. हालांकि थोड़ी देर में गूगल होम को पता चल गया कि कुछ गड़बड़ है, फिर मशीन ने "सॉरी, कुछ गड़बड़ हो गया" का संदेश दिया.

(इंटरनेट का चेहरा बदलने के बाद अब गूगल हमारी आम जिंदगी भी बदलने जा रहा है. गूगल के सीईओ सुंदर पिचई इसका एलान भी कर चुके हैं. कैसा होगा हमारा गूगल फ्यूचर.)