1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ब्रिटेन के बस ड्राइवर ने गाया कलियों का चमन

५ जुलाई २०१६

आम तौर पर बस ड्राइवरों से हम सीधे मुंह बात होने की भी उम्मीद नहीं करते लेकिन यहां एक ड्राइवर है, जो अपने पेशे से इतना खुश है कि उसके गाने में भी खुशी झलक रही है.

https://p.dw.com/p/1JJ8X
London New Bus Hybrid
तस्वीर: James O Jenkins/Deutsche Bahn AG

कॉलेज या दफ्तर जाते समय आप रास्ते में एफएम पर गाने सुनते होंगे, ईयरफोन्स लगा कर. लेकिन अगर इस ड्राइवर के साथ सफर कर रहे हों, तो आपको ना रेडियो की जरूरत है, ना फोन में प्लेलिस्ट सेव करने की. ब्रिटेन में एक ड्राइवर ने "कलियों का चमन" गा कर यात्रियों का मनोरंजन किया.

और वो भी पूरी प्लैनिंग के साथ. बैकग्राउंड म्यूजिक भी बजा और ताकि हिन्दी गाना लोगों को अजीब ना लगे, इसलिए अंग्रेजी में रैप भी हुआ. गिटार, ड्रम्स, माइक, कैमरा, बस में सब मौजूद था.

ड्राइवर का यह वीडियो फेसबुक पर वायरल हो गया है. अब तक इसे सात लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. आप भी देखें और बताएं हमें कि आपको कौन सा गाना सुनने में ज्यादा मजा आया, लता मंगेशकर वाला ओरिजनल या फिर अंग्रेजी ऐक्सेंट वाले इस ड्राइवर का.