1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

वीडियो: टाइट से टाइट जगह पर पलक झपकते ही पार्किंग

ओंकार सिंह जनौटी
७ अप्रैल २०१७

बहुत ही तंग जगह में गाड़ी पार्क करने में अच्छे अच्छों के पसीने छूट जाते हैं. लेकिन जर्मनी के रॉनी वेक्सलबेर्गर नामुमकिन सी जगह में चंद सेकेंड के भीतर गाड़ी पार्क कर देते हैं.

https://p.dw.com/p/2aryO
Schlecht Parken Parkplatz Auto
तस्वीर: Colourbox

जर्मनी के रॉनी वेक्सलबेर्गर पार्किंग के मामले में विश्व चैंपियन हैं. उनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज है. संकरी से संकरी जगह में भी वह धीरे धीरे संभलकर गाड़ी नहीं लगाते, बल्कि फर्राटा भरते हुए चंद सेकेंड में गाड़ी पार्क कर देते हैं. इस वीडियो में देखिए रॉनी का गाड़ी पार्क करने का अंदाज.

2011 में रॉनी ने गाड़ी के आगे और पीछे कुल 10.24 इंच की जगह छोड़ते हुए रिकॉर्ड बनाया. उनका यह रिकॉर्ड अब तक नहीं टूटा है. दक्षिण कोरिया और जापान समेत कई देशों में ड्राइविंग एक्सपर्ट्स ने रॉनी का रिकॉर्ड तोड़ने की कोशिश की, लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद वो सफल नहीं हुए.

वहीं दूसरी तरफ रॉनी आए दिन ऐसी प्रतियोगिताओं में जाते हैं और हर बार परफेक्ट तरीके से गाड़ी पार्क कर सबको चौंका देते हैं.

(जानवरों के अनोखे रिकॉर्ड)

ओएसजे/आरपी