1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

वीडियो: ट्रैम के ट्रैक पर स्केटबोर्ड

ईशा भाटिया८ जनवरी २०१६

देखिए कैसे ब्रातिस्लावा की सड़कों पर यह कलाकार ट्रैम के पीछे पीछे एक फट्टे पर चढ़ कर घूम रहा है. कलाकार की हिदायत है कि आप इस खतरनाक ट्रिक को ना आजमाएं.

https://p.dw.com/p/1HaHH
Slalom-Skateboard WM
तस्वीर: picture-alliance/dpa/M. Murat

आपने कई बार साइकिल पर सवार लोगों को बसों या फिर ट्रकों के पीछे किसी रस्सी को पकड़े देखा होगा. साइकिल सवार को फायदा यह मिलता है कि बिना बस की टिकट खरीदे ही, वह बस की रफ्तार से अपनी मंजिल तक पहुंच जाता है. हालांकि यह बेहद खतरनाक है और लोगों को इस तरह की हरकत से दूर रहना चाहिए. स्लोवाकिया की राजधानी ब्रातिस्लावा में एक कलाकार ने भी कुछ ऐसा ही किया. लेकिन टिकट के पैसे बचाने के लिए नहीं, बल्कि एडवेंचर स्पोर्ट्स का एक नमूना देने के लिए. वीडियो में देखिए कि कैसे एक लकड़ी के फट्टे पर वह सवार है.

चेक गणराज्य के कलाकार टोमास मोरावेक ने लकड़ी के फट्टे के नीचे पहिये लगाए और रख दिया उसे ट्रैक के ऊपर. बस इतना करने की देर थी और यह बन गया उनका स्केटबोर्ड. हालांकि इस तरह से ट्रैक पर घूमना गैरकानूनी है और इसके लिए उन्हें सजा भी हो सकती है लेकिन फिर भी उन्होंने मस्ती मस्ती में यह वीडियो बनाया. उनका कहना है कि व्यस्त शहरों में तो लोगों को यह नहीं आजमाना चाहिए, लेकिन अगर वे किसी जगह कोई ऐसा ट्रैक देखें, जो अब इस्तेमाल नहीं होता, जिस पर अब ट्रेन या ट्रैम नहीं चलते, तो वहां ऐसा कर मजा जरूर लिया जा सकता है.