1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

वीडियो: तेंदुए ने मचाया स्कूल में आतंक

आरआर/एमजे८ फ़रवरी २०१६

बेंगलूरू के एक स्कूल में तेंदुए के घुस जाने से मची अफरा तफरी हुई सीसीटीवी कैमरे में कैद. देखिए कैसा आतंक मचा और कैसे पाया गया तेंदुए पर काबू.

https://p.dw.com/p/1HrLo
तस्वीर: Getty Images

बेंगलूरू के व्हाइट फील्ड इलाके स्थित एक निजी स्कूल में रविवार तड़के तेंदुआ घुस गया. स्कूल के सुरक्षाकर्मियों की सूचना पर वहां पहुंची वन विभाग की टीम को तेंदुए को पकड़ने के लिए कई घंटों तक मेहनत करनी पड़ी. करीब 16 घंटे तक चली कोशिश के बाद तेंदुए को पकड़ तो लिया गया लेकिन पकड़े जाने से ठीक पहले तेंदुए ने कुल पांच लोगों को घायल कर दिया. सारा कारनामा इस वीडियो में कैद है.

सभी घायल शहर के ही एक अस्पताल में भर्ती हैं. कैमरे में कैद फुटेज से पता चलता है कि सुबह तड़के तेंदुआ स्कूल के मुख्य द्वार से ही घुसा था. इससे पहले 2012 में भी इस इलाके में तेंदुआ देखा गया था. सवाल यह भी है कि जंगलों में रहने वाले ये जीव बार बार शहरी और रिहायशी इलाकों में कैसे चले आते हैं. क्या इसका कारण उनके घर यानि जंगलों का छिन जाना नहीं है. भारत की सिलिकॉन वैली कहे जाने वाले बेंगलूरू का खूब विस्तार हो रहा है. शहर के पास ही बनरघट्टा नेशनल पार्क है जहां से तेंदुए के भटक कर बाहर निकलने की संभावना जताई जा रही है.