1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

वीडियो: न्यूयॉर्क में दिखा अलादीन का जादुई कालीन

आरपी/एमजे २९ मार्च २०१६

कई पश्चिमी देशों में लोकप्रिय हैलोवीन के मौके पर दो भाईयों ने सबको चौंका दिया. इस मौके पर अजीब अजीब वेशभूषा धारण करने का चलन तो है लेकिन ये तो जादुई कालीन पर उड़ने वाले अलादीन बन गए, देखिए.

https://p.dw.com/p/1ILFS
तस्वीर: Reuters/Eduardo Munoz

एक आदमी डिजनी के लोकप्रिय चरित्र अलादीन जैसे कपड़ों में दिखाई देता है. अमेरिकी शहर न्यूयॉर्क की सड़कों पर किसी सुपरहीरो या कोई और अजीब कॉस्ट्यूम पहने दिखने वाले लोगों का नजारा आम है. लेकिन लोगों को हैरानी तब हुई जब यह अलादीन बना आदमी एक लाल रंग की कालीन पर उड़ता सा दिखाई दिया. न्यूयॉर्क की सड़कों पर उड़ते इस लड़के का वीडियो एक करोड़ से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है.

मैनहैट्टन में रहने वाले दो भाईयों में से एक प्रैंकस्टर जेसी वेलेंस ने अलादीन के कपड़े पहने और स्केटबोर्ट से बनी लाल कालीन पर सवार होकर न्यूयॉर्क की सड़कों पर उतरे. आसपास के लोग उन्हें कारों, ट्रैफिक सिग्नलों और भीड़भाड़ वाले इलाकों से मस्ती में लहराते हुए निकलते देख दंग होते रहे. वीडियो के सहनिर्माता कैसी नाइश्टाट रिकॉर्डिंग के लिए खुद भी एक इलेक्ट्रिक स्केटबोर्ड पर सवार होकर अलादीन बने वेलेंस के साथ चले. कुछ शॉट ड्रोन कैमरे से भी लिए गए हैं.