1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

वीडियो: प्रियंका चोपड़ा बनीं पीपल्स चॉइस

ईशा भाटिया७ जनवरी २०१६

प्रियंका चोपड़ा सिर्फ पहली भारतीय ही नहीं, पहली दक्षिण एशियाई अदाकारा भी बन गयी हैं, जिन्होंने अमेरिका का पीपल्स चॉइस अवॉर्ड जीता है.

https://p.dw.com/p/1HZZj
USA People's Choice Awards 2016 - Priyanka Chopra
तस्वीर: Reuters/D. Moloshok

अमेरिका के लोगों ने उन्हें "एक नए टीवी प्रोग्राम में मनपसंद अभिनेत्री" के तौर पर चुना है. यह अवॉर्ड उन्हें अपने टीवी कार्यक्रम "क्वॉन्टिको" के लिए दिया गया है जिसमें वह एक एफबीआई एजेंट का किरदार निभा रही हैं, जिस पर आतंकवादी होने का शक है. प्रियंका के शब्दों में कहा जाए, तो वह "महिला जेसन बॉर्न" का किरदार निभा रही हैं. इस टीवी कार्यक्रम का पहला सीजन पूरा हो चुका है और अगला मार्च 2016 से शुरू होगा. प्रियंका ने हिन्दुतानी मूल की अमेरिकी महिला का किरदार निभाया है और उनका अंग्रेजी बोलने का अमेरिकी अंदाज भारत में काफी सुर्खियां बटोर चुका है.

वीडियो में देखिए कि कैसे चमचमाते हुए काले लिबास में प्रियंका स्टेज पर अपना जलवा बिखेर रही हैं. उनकी मां भी इस समारोह में मौजूद थीं और प्रियंका बार बार उनकी ओर इशारा भी करती रहीं. अवॉर्ड समारोह के बाद उन्होंने अपनी तस्वीर ट्वीट भी की.

प्रियंका जिस समय इस अमेरिकी शो के लिए शूटिंग कर रही थीं, उसी दौरान वे फिल्म बाजीराव मस्तानी में भी काम कर रही थीं. दो अलग अलग किरदारों में खुद को एक ही समय में ढालना कलाकारों के लिए मुश्किल होता है लेकिन प्रियंका ने यह बखूबी कर दिखाया. अब उन्होंने पाकिस्तानी फिल्मों में काम करने की भी इच्छा जाहिर की है.