1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

वीडियो: फिल्मों में आना है तो ये जरूर देखें

आरपी/ओएसजे९ जून २०१६

अगर फिल्मों में एक्टर बनने का शौक है, तो यहां खुद 'मुन्ना भाई एमबीबीएस' और '3 ईडियट्स' के दिग्गज डॉयरेक्टर राजकुमार हिरानी से सीखिए कि इसके लिए करना क्या होगा.

https://p.dw.com/p/1J3lK
Bollywood PK Schauspieler
तस्वीर: STRDEL/AFP/Getty Images

दुनिया भर में हर साल सबसे ज्यादा फिल्में भारत में ही बनती हैं. उनमें से भी विश्व में सबसे ज्यादा मशहूर है बॉलीवुड. बॉलीवुड फिल्मों में हीरो, हिरोइन बनने का सपना लिए हर दिन हजारों लोग मुंबई पहुंचते हैं. लेकिन लाखों इस भीड़ में से कुछ ही फिल्मों में काम करने या उसके करीब पहुंचने का मौका पाते हैं. ऐसे में अगर इंडस्ट्री के किसी जाने माने इंसान से थोड़ा मार्गदर्शन मिल जाए तो क्या कहने.

हिन्दी में कई सुपरहिट और यादगार फिल्में बना चुके फिल्म निर्देशक राजकुमार हिरानी बता रहे हैं कि वे अपने फिल्मों के लिए किसी एक्टर को किस आधार पर चुनते हैं. साथ ही बताए फिल्मों में भूमिका पाने के लिए बेहद जरूरी चरण यानि ऑडिशन में अच्छा प्रदर्शन करने के कुछ टिप्स भी.

यह वीडियो यूट्यूब पर डाला है बॉम्बेकास्टिंग डॉट कॉम ने, जो एक्टरों का एक ऑनलाइन टैलेंट बैंक है. ऐसी कई एजेंसियां खुल चुकी हैं जहां इच्छुक एक्टर अपना प्रोफाइल अपलोड कर सकते हैं और फिल्म निर्माता या ऐड फिल्म मेकर उनसे सीधे संपर्क कर सकते हैं.