1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

वीडियो: बच्चों ने प्रोफेसर पापा को वायरल किया

१५ मार्च २०१७

टीवी के लाइव इंटरव्यू के दौरान कभी कभी बैकग्राउंड में कुछ ऐसा हो जाता है कि दुनिया खिलखिला उठती है. ऐसा ही वाकया एक प्रोफेसर के साथ भी हुआ.

https://p.dw.com/p/2ZBae
Bildergalerie Neue Eissorten
तस्वीर: Colourbox

दक्षिण कोरिया की पुसान नेशनल यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर रॉबर्ट केली, बीबीसी न्यूज से बातचीत कर रहे थे. प्रोफेसर अपनी बात समझा ही रहे थे कि पीछे से उनकी एक बेटी आ गई. कौतूहल से भरी बच्ची सीधे पिता के पास पहुंची. पिता उसे पीछे करने की कोशिश कर ही रहे थे कि दूसरा बच्चा भी बेबी वॉकर के सहारे वहां पहुंच गया.

प्रोफेसर केली इस बाधा के लिए माफी मांग ही रहे थे कि तभी उनकी पत्नी भागते हुए कमरे में दाखिल हुई और दोनों बच्चों को वहां से ले गईं. घटना और मजेदार उस वक्त हुई जब बच्चों को कमरे से ले जाने के बाद पत्नी ने घुटनों के बल चलते हुए दरवाजा बंद किया.

प्रोफेसर केली का यह इंटरव्यू इंटरनेट पर वायरल हो चुका है. खुद बीबीसी ने भी इसे परफेक्ट कॉमेडी करार दिया. बुधवार तक इस वीडियो को अलग अलग प्लेटफॉर्म्स पर 16 करोड़ बार देखा जा चुका है.

इस घटना के बाद प्रोफेसर ने फिर से इंटरव्यू दिया. इस बार वो और उनका परिवार खुद मजाक के मूड में दिखे. पूर्वी एशिया के मामलों के एक्सपर्ट प्रोफेसर केली ने कहा, "मुझे उम्मीद है कि लोगों ने इसका आनंद लिया होगा."

(कुछ गुदगुदाती तस्वीरें)