1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाज

वीडियो: बहुत कुछ सिखाने वाले वो चार मिनट

१३ अप्रैल २०१७

यूट्यूब पर इंडिया टाइप करें तो एक विज्ञापन आता है. यह 10 करोड़ से ज्यादा बार देखा और सराहा जा चुका है. वीडियो निष्ठा, ईमानदारी और सह अस्तित्व की कहानी बताता है.

https://p.dw.com/p/2bAAI
Indien Himalaja Spiti Valley
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo/T. Cytrynowicz

वीडियो भले ही सैमसंग कंपनी का विज्ञापन हो, लेकिन इसके पीछे छुपा संदेश शायद हर किसी के लिए है. आम तौर विज्ञापन बेहद छोटे और सटीक होते हैं, लेकिन यह चार मिनट की एक कहानी है. वीडियो दिखाता है कि कैसे एक इंजीनियर सैकड़ों किलोमीटर का सफर तय, बेहद दुश्वार हालात से गुजरते हुए एक पहाड़ी इलाके में टीवी ठीक करने जाता है.

 

वहां सारे दृष्टिहीन बच्चे हैं. वे एक हॉस्टल में रहते हैं और उसी हॉस्टल की एक बच्ची गायकी के रियलिटी शो में पहुंची हैं. आंख से लाचार बच्चे उसे टीवी के जरिये सुनना चाहते हैं. इंजीनियर की वचनबद्धता के चलते उनका यह सपना साकार होता है. बच्चों के चेहरे पर मुस्कान आती है और इंजीनियर का दिल संतोष से भर जाता है.

10 करोड़ से ज्यादा बार देखे जा चुके इस वीडियो पर 7,000 से ज्यादा कमेंट भी हैं. ज्यादातर लोगों को इससे प्रेरणा मिली. चार मिनट के भीतर समझ आ गया कि आलस्य या कामचोरी का असर किन किन पर पड़ सकता है.

(क्या सलाह देते हैं 146 साल के बुजुर्ग)