1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

वीडियो: बिल्लियां खीरे से डरती क्यों हैं?

आरपी/वीके२ अगस्त २०१६

इंटरनेट और खासकर यूट्यूब पर बिल्लियों के ही सबसे ज्यादा वीडियो हैं. लेकिन ऐसे कुछ वीडियो लाखों बार देखे गए हैं, जिनमें लोगों ने अपनी पालतू बिल्लियों के पीछे खीरा रख कर उन्हें डराया है.

https://p.dw.com/p/1JaLX
Symbolbild Katze Katzenbuckel
तस्वीर: Fotolia/Eric Isselée

पालतू बिल्ली शांति और सुकून से अपना खाना खा रही है और जब वो पीछे पलटती है तो ऐसा कुछ देखती है कि डर के मारे हवा में उछल जाती है. ऐसे कई वीडियो इंटरनेट पर डाले गए हैं. बिल्लियों की प्रतिक्रिया तो वीडियो में कैद है लेकिन इसका कारण ठीक ठीक नहीं पता चला है. पहले इस वीडियो में देखिए कि बिल्लियों के साथ होता क्या है.

जानवरों के विशेषज्ञ बताते हैं कि ऐसा करना बिल्लियों के ऊपर बहुत बुरा असर डाल सकता है. उन्हें अत्यधिक तनाव होता है, दिल की धड़कन बहुत तेज हो जाती है और इस कारण बिल्लियों का हार्ट फेल भी हो सकता है.

वहीं कुछ मनोवैज्ञानिक बताते हैं कि असल में बिल्ली खीरे को देखकर उसे सांप समझ लेती है. भले ही पालतू बिल्ली ने अपनी जिन्दगी में सांप कभी ना देखा हो लेकिन उसे आनुवंशिक ज्ञान के कारण सांप जैसी चीज से डरने का पता होता है. जब वह डरती हैं तो एड्रीनेलिन हार्मोन के कारण वे लड़ने या उड़ने की प्रतिक्रिया में आ जाती हैं.

ऐसा पहला वीडियो वाइन पर पोस्ट किया गया था जिसे 10 लाख से भी अधिक बार देखा गया. दूसरा सबसे ज्यादा देखा गया यूट्यूब का ये वीडियो है.