1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

वीडियो: बिल्ली बनाम मगरमच्छ

१५ फ़रवरी २०१६

मगरमच्छ के सामने बिल्ली, आपको लगेगा कि अब तो बिल्ली की खैर नहीं. लेकिन बिल्ली भी बाघ का छोटा रूप है. क्या हुआ आगे जानने के लिए देखिये ये वीडियो.

https://p.dw.com/p/1HvTi
तस्वीर: Fotolia/amnachphoto

पानी के बाहर आराम करते कुछ मगरमच्छों ने जब एक बिल्ली को करीब आते देखा तो उनमें से ज्यादातर वापस लौट गए. लेकिन एक बाहर ही रहा. और इसके बाद शुरू हुई, इलाके की होड़. बिल्लियां आम तौर पर अपने इलाके को लेकर संवेदनशील होती हैं. एक मगरमच्छ का जमीन पर बने रहना बिल्ली को पंसद नहीं आया.

बिल्ली धीरे धीरे सधे कदमों से उस मगरमच्छ की ओर बढ़ी. बिल्ली को पास आते देख मगर ने भी अपने जबड़े खोल लिये. यह बिल्ली के लिए साफ चेतावनी थी. इसके बाद शुरू हुआ भय और दांव पेच का खेल.

गजब की फुर्तीली बिल्ली मगरमच्छ से इतनी दूर बनी रही कि हमले की स्थिति में उछलकर पीछे जा सके. इसके बाद जैसे ही मगरमच्छ ने हल्की हरकत की तो बिल्ली ने उसके मुंह पर अपने नुकीले नाखूनों से जोरदार पंजा मारा.

एक पंजा लगते ही मगरमच्छ उल्टे पैर पानी में चला गया. बिल्ली भी जानती थी कि पानी में मगरमच्छ राजा है. लिहाजा वो पानी की तरफ नहीं गई बल्कि अपने इलाके यानि जमीन पर बैठ गई.

ओएसजे/एसएफ