1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

वीडियो: बुरी तरह भिड़े वहाब और शहजाद

१७ फ़रवरी २०१६

एक करारा छक्का और अगली गेंद पर क्लीन बोल्ड. अहमद शहजाद के साथ जब ऐसा हुआ तो वह आपा खो बैठे. इसके बाद वे वहाब रियाज से भिड़े, जो एक बड़ी गलती साबित हुई.

https://p.dw.com/p/1HwfX
तस्वीर: DW/T. Saeed

क्रिकेट के मैदान में कभी कभार खिलाड़ी एक दूसरे से भिड़ जाते हैं. पाकिस्तान सुपर लीग के एक मैच में यह भिड़ंत कुछ ज्यादा ही आगे बढ़ गई. क्वेटा और पेशावर के बीच खेले जा रहे मुकाबले के दौरान पाकिस्तान के तेज गेंदबाज वहाब रियाज और सलामी बल्लेबाज अहमद शहजाद के बीच जुबानी जंग शारीरिक टकराव में बदल गई.

असल में पांचवे ओवर की पहली गेंद पर क्वेटा ग्लेडियेटर्स के अहमद शहजाद ने जोरदार छक्का जड़ा. इसके बाद अगली ही गेंद पर वहाब ने शहजाद की गिल्लियां उड़ा दीं. आउट होने के बाद शहजाद पिच छोड़ने के बजाए वहाब की तरफ बढ़े. उन्होंने विकेट लेने का जश्न मनाते गेंदबाज को बल्ला दिखाया और कुछ कहा.

वहाब को यह हरकत पसंद नहीं आई. उन्होंने शहजाद से कहा, "ओए....बीप." इसके बाद वहाब ने अपनी तरफ बढ़ रहे शहजाद को धक्का देकर दूर कर दिया. इसके तुरंत बाद बाकी खिलाड़ी बीच बचाव करने आ गए.

बाद में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अहमद शहजाद और वहाब रियाज दोनों ने चेतावनी दी. शहजाद की 30 फीसदी और वहाब की 40 फीसदी मैच फीस काटी गई. दोनों खिलाड़ियों ने इस वाकये के लिए माफी भी मांगी. वहाब ने कहा, "मेरे वैसे बर्ताव के पीछे कारण था लेकिन में डिटेल में नहीं जाना चाहता. मैं गुजारिश करता हूं कि लोग इस घटना से प्रेरणा न लें."

वैसे क्रिकेट के मैदान पर ऐसे विवाद नए नहीं हैं. जबरदस्त प्रदर्शन का दबाव और मैदान पर विरोधी टीम को मनोवैज्ञानिक रूप से दबाने के लिए खिलाड़ी कई बार नोंक झोंक का सहारा लेते हैं. पिछले कुछ समय से आईसीसी क्रिकेट में फुटबॉल की तरह रेड कार्ड दिखाने पर विचार कर रही है.

ओएसजे/आईबी