1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

वीडियो: बोतल से प्यास बुझाता कोबरा

२९ मार्च २०१७

कई फुट लंबे एक कोबरा को पास जाकर बोतल से पानी पिलाना, जाहिर है ये काम आसान नहीं. लेकिन भारत के एक साहसी अधिकारी ने ऐसा कर दिखाया.

https://p.dw.com/p/2aDTo
Bildergalerie IUCN Bedrohte Tierarten
तस्वीर: Bosse Jonsson

यूट्यूब पर डाले गए इस वीडियो को 24 घंटे के भीतर लाखों बार देखा जा चुका है. दूसरी वेबसाइटों पर भी इसे काफी शेयर किया जा रहा है. यह वीडियो दक्षिण भारत का है. 

वीडियो में देखा जा सकता है कि सांप पकड़ने वालों ने एक विशाल कोबरा को पकड़ लिया. इसी दौरान लोगों को अहसास हुआ कि कोबरा प्यासा है. सूखे की मार झेल रहे इलाके में पकड़े गए कोबरा पर वन्य जीव अधिकारियों ने पहले थोड़ा पानी डाला. इससे कोबरा शायद थोड़ा शांत हुआ.

इसके बाद एक अधिकारी ने हिम्मत करते हुए पानी के बोतल नाग के मुंह पर लगाई. इसके बाद जो हुआ वो हैरान करने वाला था. किंग कोबरा जैसा सांप इंसान की तरह बोतल से पानी पीने लगा.

(सांपों के बड़े जानकार हैं भारत के सपेरे)