1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

वीडियो: भाई की धड़कन सुन फफक पड़ी बहन

२६ जुलाई २०१६

जवान बेटे की मौत से टूटे परिवार ने कुछ महीने बाद जब बेटे की धड़कन किसी और सीने में सुनी तो.....

https://p.dw.com/p/1JVtd
तस्वीर: CNN/Youtube

अमेरिका के मिनिसोटा प्रांत के मैट हाइसलर की आगजनी में मौत हो गई. इमारत में आग लगी और 21 साल का मैट बुरी तरह झुलस गया. उसे बचाया नहीं जा सका. दुख और शोक की घड़ी में परिवार के सामने एक और भावनात्मक चुनौती आई.

मौत से पांच साल पहले 16 साल की उम्र में मैट, अंग दान कर चुका था. मैट फैसला कर चुका था कि मौत के बाद उसके अंगों को निकालकर किसी और को दिया जा सकता है. बेटे की मौत से स्तब्ध परिवार ने मैट की इच्छा को स्वीकार किया. मैट का दिल निकालकर बुजुर्ग टॉम मीक्स को दे दिया गया. दिल की बीमारी से पी़ड़ित टॉम के सामने हार्ट ट्रांसप्लांट के अलावा कोई और विकल्प नहीं था. टॉम के सीने में डॉक्टरों ने सफलता से मैट का दिल डाल दिया. ऑपरेशन कामयाब रहा.

मैट की मौत के आठ महीने बाद परिवार बेटे का दिल पाने वाले टॉम से मिलने गया. पहले एक दूसरे को न जानने वाले लोग एक अंजान डोर से बंध चुके थे. शुरुआती अभिवादन के बाद मैट की बहन कैसी ने टॉम के सीने पर आला लगाया. इसके बाद जो हुआ उसे शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता. वो शब्दों की सीमा के पार का अहसास है.

मैट के अंगों से 60 लोगों को जिंदगी मिली.