1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मगरमच्छ पर झपटा तेंदुआ

१५ जनवरी २०१६

जल में रहकर मगरमच्छ से बैर, यह कहावत आपने बहुत सुनी होगी. लेकिन ब्राजील में तेंदुए मगरमच्छों को भी नहीं छोड़ रहे हैं. वो पानी में उतरकर उनका शिकार कर रहे हैं.

https://p.dw.com/p/1HcV6
तस्वीर: Diptendu Dutta/AFP/Getty Images

अब तक वन्य जीव विशेषज्ञों को लगता था कि मगरमच्छ और तेंदुए एक दूसरे से दूरी बनाये रखते हैं. दोनों टकराव से बचते हैं. तेंदुआ पानी में बहुत संभलकर पैर डालता है तो नर मगरमच्छ भी आम तौर पर पानी से बहुत दूर नहीं जाते हैं.

लेकिन दक्षिण अमेरिका के वर्षावनों में रहने वाले तेंदुओं (जैगुआर) के सामने कई बार खाने को लेकर बहुत ज्यादा विकल्प नहीं होते. इलाका बंटा होने की वजह से भी इस शर्मीली बड़ी बिल्ली को कई समझौते करने पड़ते हैं.

ब्राजील के पेंटानल इलाके में ऐसी ही घटना सामने आई. नेशनल जियोग्राफिक चैनल की एक टीम वहां डॉक्यूमेंट्री बनाने पहुंची तो उसे यह हैरान करने वाला नजारा दिखा. इस वीडियो से पता चलता है कि भूख तेंदुए को इस कदर परेशान करती है कि वो मगरमच्छ को ही निवाला बना लेता है.

यह पहला मौका नहीं है जब जंगली जानवरों के बारे में नई जानकारियां मिल रही हैं. कुछ ही साल पहले पहली बार अजगर और मगरमच्छ का टकराव भी सामने आया था. पहले माना जाता था कि एनाकोंडा या अजगर मगरमच्छ से नहीं टकराते हैं. लेकिन आहार की कमी जो ना करवाए कम है. एनाकोंडा मगरमच्छों पर झपट रहे हैं. अफ्रीका में भी कुछ जगहों पर शेर हाथियों का शिकारने लगे हैं.