1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाज

वीडियो: माननीय का अमानवीय चेहरा

८ मई २०१७

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पुलिस को निडर होकर काम करने की सलाह देते हैं. और उनके विधायक इस दावे की खिल्ली उड़ाते दिखते हैं.

https://p.dw.com/p/2caOh
Indien Wahlen Uttar Pradesh
तस्वीर: Getty Images/AFP/P. Singh

इंटरनेट पर वायरल हो रहे इस वीडियो में उत्तर प्रदेश के बीजेपी विधायक राधा मोहन अग्रवाल साफ दिखाई पड़ रहे हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के चुस्त कानून व्यवस्था के दावे को झुठलाते हुए विधायक महिला आईपीएस अधिकारी चारू निगम को डांटते दिखाई पड़ रहे हैं.

 

अग्रवाल गोरखपुर में तैनात आईपीएस अधिकारी से बेहद बदतमीजी व धमकी भरे अंदाज में बात करते दिख रहे हैं. तू तड़ाक की भाषा में उतरे अग्रवाल पुलिस अधिकारी को हाथ से इशारा करते हुए कहते हैं, "चुप रहो तुम. मैं बता रहा हूं ना चुप रहो तुम. बर्दाश्त के बाहर मत जाओ तुम. मैं एसडीएम साहब से बात कर रहा हूं."

वीडियो में पूरी बातचीत को सुना जा सकता है. महिला अधिकारी बेहद शालीनता से अपनी बात रख रही हैं. ड्यूटी पर तैनात अधिकारी अपनी जिम्मेदारी का हवाला दे रही है, लेकिन इसके बावजूद सत्ता की अकड़ में ऐंठे विधायक पर कोई असर नहीं दिख रहा.

विधायक का आरोप है कि महिला पुलिस अधिकारी ने शराब की दुकान का विरोध कर रहे स्थानीय लोगों को जबरन हटाया. विधायक ने पुलिस अधिकारी पर बल प्रयोग करने का आरोप भी लगाया.