1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

वीडियो: "लेफ्टओवर" नहीं है कोई औरत

७ अप्रैल २०१६

चीन में 27 की उम्र तक शादी ना करने वाली लड़कियों को “शेंग नू” या "लेफ्टओवर वुमन" जैसे अपमानजनक संबोधन दिए जाने के चलन के दिन शायद जल्द ही लदने वाले हैं. मिलिए इन सशक्त महिलाओं से और खुद बताइए...

https://p.dw.com/p/1IRY2
Das Neujahrsfest der Uiguren in China
तस्वीर: picture alliance / Photoshot

#changedestiny नाम के एक ऑनलाइन अभियान में युवा अविवाहित महिलाएं अब समाज में प्रचलित अपमानजनक लेबल “शेंग नू” या "लेफ्टओवर वुमन" को सख्ती से नकार रही हैं. वे साफ कर रही हैं कि अविवाहित महिलाएं कैसे अपनी सफलता और आत्मनिर्भरता का आनंद ले रही हैं. अपनी पहचान को केवल शादी से जुड़ा ना मानते हुए वे पूरे समाज को इसे नए नजरिए से दिखा रही हैं. एक स्किनकेयर उत्पाद बनाने वाले ब्रांड एसके-II ने अपने #changedestiny अभियान में ऐसी कई महिलाओं की मुश्किलों को इस खूबसूरत वीडियो में दिखाया है.

सफल अविवाहित लड़कियों पर एक खास उम्र तक शादी कर लेने का दबाव उन्हें पावर वुमन मानने के बजाए लेफ्टओवर वुमन की संज्ञा देने से नहीं चूकता. चीन के कई शहरों में लगने वाले शादी के बाजार भी अपने आप में अनोखे होते हैं. यहां शादी के लायक लड़के-लड़की के माता पिता उनके इश्तेहार लगाते हैं. इस वीडियो के लिए भी शंघाई के पीपुल्स पार्क में लगने वाले ऐसे ही एक लोकप्रिय मैरेज मार्केट को चुना गया. और यहीं से निकला है इस वीडियो का बेहद दिलचस्प शीर्षक- "मैरेज मार्केट टेकओवर".

आरपी/एमजे