1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

वायरल वीडियो: चुटकी में चुप होगा शिशु

४ दिसम्बर २०१५

रोते हुए शिशु को चुप कराने के कुछ ऐसे भी तरीके हैं जो आपने ना कभी देखे ना सुने होंगे. इस अमेरिकी डॉक्टर का वीडियो पहले ही हफ्ते में वायरल हो गया.

https://p.dw.com/p/1HHVd
तस्वीर: Maksim Bukovski - Fotolia.com

बड़े बूढ़े अक्सर रोते हुए शिशुओं को चुप कराने के नुस्खे बताते हैं. लेकिन शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर हैमिल्टन का यह वीडियो देख कर हैरानी होती है कि उनके छूने के कुछ सेकेंड के अंदर ही शिशु रोना बंद कैसे कर देता है. उनका मानना है कि शिशु को चुप कराने के लिए जरूरी है कि हमें पता हो उसे कैसे पकड़ा जाना चाहिए. डॉक्टर हैमिल्टन अपने क्लीनिक में आने वाले नन्हे मुन्नों को इसी तरह उठाते हैं.

उनके इस वीडियो को सोशल मीडिया पर खासा पसंद किया जा रहा है. लोग गर्भवती महिलाओं या नई मां बनी महिलाओं को टैग करके भी वीडियो साझा कर रहे हैं. 29 नवंबर 2015 को यूट्यूब पर पब्लिश हुए इस वीडियो को 90 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. डॉक्टर हैमिल्टन का क्लीनिक कैलिफोर्निया के सैंटा मॉनिका शहर में है. डॉक्टर हैमिल्टन के सुझाए तरीके को जब माता पिता ने अपने नवजात शिशुओं के साथ घर पर आजमाया तो उन्होंने भी कामयाबी पाई.