1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

वीडियो: सी लॉयन की हैरान करने वाली हरकत

२२ मई २०१७

कनाडा में एक सी लॉयन ने हवा में गोता लगाकर बच्ची को पानी में खींचा. वीडियो से साफ पता चलता है कि सब कुछ बिल्कुल बिजली जैसी तेजी से हुआ.

https://p.dw.com/p/2dOF4
Animal selfies (picture-alliance/dpa/AP Photo/H. Ryonopicture-alliance/dpa/AP Photo/H. Ryonopicture-alliance/dpa/AP Photo/H. Ryono)
तस्वीर: picture-alliance/dpa/AP Photo/H. Ryono

कनाडा के पश्चिमी तट ब्रिटिश कोलंबिया के डॉक पर लोग धूप का मजा ले रहे थे. कुछ लोग वहां मौजूद एक सी लॉयन के लिए पानी में ब्रेड भी फेंक रहे थे. इसी दौरान एक बच्ची डॉक की रेंलिंग पर बैठ गई. सी डॉक शायद उसकी सफेद फ्रॉक को खाना समझ बैठा.

पलक झपकते ही सी लॉयन ने पानी से बाहर गोता लगाना और एक बच्ची को पानी में खींच लिया. बच्ची को बचाने के लिए एक शख्स तुंरत पानी में कूद गया. दोनों को कोई चोट नहीं आई. लेकिन इस घटना से लोग हैरान जरूर हैं.

ब्रिटिश कोलंबिया यूनिवर्सिटी के समुद्र जीव विज्ञानी एंड्र्यू टिटेस ने इंसान के जानवरों के बेहद करीब जाने की आलोचना की है.

(विश्व के सबसे खतरनाक जीव)