1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

वीडियो: स्मार्टफोन ने ली जान

५ जनवरी २०१६

मोबाइल फोन के कई फायदे हैं तो कुछ खतरे भी हैं. एकाध खतरों के बारे में सब जानते हैं, लेकिन ये खतरा भी है, जिसकी आम तौर पर कोई कल्पना भी नहीं कर सकता.

https://p.dw.com/p/1HY1r
तस्वीर: Reuters/China Daily

जब से मोबाइल फोन का चलन हुआ है लोगों की जिंदगी बहुत आसान हो गई है. पहले कहीं दूर दराज में हों तो दुनिया से कटे होते थे. जर्मनी में हाइवे पर गाड़ी खराब हो जाए तो नियमित दूरी पर इमरजेंसी फोन करने की सुविधा होती थी. अब कहीं भी हों कोई समस्या हो, घरवालों को या पुलिस को फटाफट फोन कर सकते हैं और मदद मांग सकते हैं. अब तो स्मार्ट फोन चलता फिरता कंप्यूटर हो गया है. मेल भेज दीजिए, व्हॉट्सऐप पर मैसेज भेजिए, बात कीजिए, वीडियो शेयर कीजिए. लेकिन यह सब नई समस्याएं लेकर भी आया है.

लोगों को फोन की आदत सी लगती जा रही है. हर समय निगाहें फोन पर रहती हैं, कभी न्यूज देखने के लिए, कभी मैसेज पाने के लिए तो कभी मैसेज भेजने के लिए. लोगों में फोन करने की बढ़ती आदत देखकर अधिकतर देशों में गाड़ी चलाते समय फोन करना रोक दिया गया है. लेकिन पैदल चलते समय भी अगर आप फोन करते और देखते रहें तो उसका क्या किया जाए. चीन में एक लड़की को इसका नुकसान जान देकर चुकाना पड़ा. वह फोन में इतना मशगूल थी कि उसे एहसास ही नहीं हुआ कि वह कहां चल रही है. वह नदी के किनारे तक चली गई फिसली और पानी में गिर गई. वेनझू शहर में इस महिला की मौत के बाद चीनी अधिकारियों ने सड़क पर मोबाइल देखने वाले लोगों को उसके खतरों की चेतावनी दी है.

आप भी सावधान रहें. फोन का इस्तेमाल सोच समझ कर और जानबूझ कर करें. इतने मगन न हो जाएं कि आपको अपने आसपास का कुछ पता ही न रहे.

एमजे/आईबी (यूट्यूब)