1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

वेंकैया नायडू होंगे भारत के अगले उप राष्ट्रपति

५ अगस्त २०१७

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता वेंकैया नायडू देश के अगले उपराष्ट्रपति होंगे. शनिवार को हुए चुनाव में उन्होंने विपक्ष के उम्मीदवार गोपालकृष्ण गांधी को 272 वोटों से हरा दिया.

https://p.dw.com/p/2hkYv
Indien Venkaiah Naidu
तस्वीर: INDRANIL MUKHERJEE/AFP/Getty Images

भारत के चुनाव आयोग के मुताबिक वैंकैया नायडू को कई विपक्षी दलों का भी समर्थन मिला. नायडू को कुल 516 वोट मिले जबकि महात्मा गांधी के पड़पोते गोपालकृष्ण गांधी को केवल 244 वोट हासिल हुए. गोपालकृष्ण गांधी को विपक्ष के साझे उम्मीदवार के रूप में खड़ा किया गया था.भारत में उपराष्ट्रपति का चुनाव संसद के दोनों सदनों के सदस्य करते हैं. शनिवार को हुए चुनाव में कुल 771 सांसदों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया जो कुल सदस्यों की संख्या के करीब 98 फीसदी से अधिक है.

वेंकैया नायडू केंद्र की मौजूदा सरकार में शहरी विकास और सूचना प्रसारण मंत्री थे. पिछले साल उन्हें राजस्थान से राज्यसभा के लिए नामांकित किया गया. अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार में वेंकैया नायडू ग्रामीण विकास मंत्री थे. 2003 में वह भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष बने. 2004 के आम चुनाव में पार्टी की हार के बाद उन्होंने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया. जिसके बाद लालकृष्ण आडवाणी पार्टी के अध्यक्ष बने. उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करीबियों में शुमार किया जाता है. वेंकैया नायडू की जीत पर मोदी ने बधाई देते हुए ट्वीट किया है, "मुझे यकीन है कि वो एक समर्पित और एकाग्रचित उप राष्ट्रपति के रूप में देश की सेवा करेंगे और राष्ट्र निर्माण के लिए प्रतिबद्ध रहेंगे."

Indien Venkaiah Naidu in Neu-Delhi
तस्वीर: Getty Images/AFP/P. Singh

1 जुलाई 1949 को आंध्र प्रदेश के नेल्लोर जिले में जन्मे नायडू ने राजनीति और कानून की पढ़ाई की है. कॉलेज के दिनों में वह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संपर्क में आये और आंध्र यूनिवर्सिटी से जुड़े कॉलेज में छात्रसंघ के अध्यक्ष भी रहे. 1972 के जय आंध्रा मूवमेंट के दौरान वो खासे चर्चित हुए. 

हाल ही में भारत के राष्ट्रपति चुने गये रामनाथ कोविंद की तरह ही नायडू भी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े हैं और लंबे समय से बीजेपी के लिए काम कर रहे हैं. इस जीत के साथ सत्ता और संवैधानिक प्रतिष्ठानों पर बीजेपी की पकड़ और मजबूत हो गयी है. भारतीय जनता पार्टी और उसके सहयोगी दलों ने संसद के निचले सदन की ज्यादातर सीटें जीत कर बहुमत तो हासिल कर लिया लेकिन ऊपरी सदन में वो अब भी कमजोर हैं जिसकी वजह से कई विधेयकों को पास कराने में उन्हें खासी दिक्कत का सामना करना पड़ता है.

वेंकैया नायडू उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी की जगह लेंगे. गुरुवार को उनका दूसरा कार्यकाल पूरा हो रहा है. भारत का उपराष्ट्रपति राज्यसभा का अध्यक्ष होता है. मृत्यु या किसी और परिस्थिति में राष्ट्रपति के नहीं रहने पर उसकी सारी जिम्मेदारियां उपराष्ट्रपति के कंधे पर आ जाती हैं.

एनआर/एके (डीपीए, एपी, एएफपी)