1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

वेस्टइंडीज़ की करारी हार, सेमीफाइनल तय

१२ मई २०१०

ऑस्ट्रेलिया से हारकर मेज़बान वेस्टइंडीज़ भी वर्ल्ड कप से बाहर. तय हुए सेमीफ़ाइनल के मुक़ाबले. पहला सेमीफ़ाइनल 13 मई को श्रीलंका और इंग्लैंड के बीच. पाकिस्तान का सामना एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया से होगा.

https://p.dw.com/p/NLgz
तस्वीर: AP

भारत को हराने के बाद श्रीलंका की नज़रें वेस्टइंडीज़ और ऑस्ट्रेलिया के मैच पर थी. श्रीलंकाई टीम चाहती थी कि कैरेबियाई टीम हार जाए और यही हुआ. फॉर्म में चल रही ऑस्ट्रेलियाई टीम ने वेस्टइंडीज़ को भी कमर तोड़ते हुए हराया.

टॉस जीतकर मेज़बान टीम ने बल्लेबाज़ी चुनी.

टूर्नामेंट में क़हर मचाने वाले कंगारू गेंदबाज़ों के सामने क्रिस गेल और चंद्रपॉल नाकाम साबित हुए. मैच की दूसरी ही गेंद पर नानेस ने गेल की गिल्ली हवा में उड़ा दी. इसके बाद चंद्रपॉल ने 24 और रामनरेश सरवन ने 26 रन की पारी खेलकर टीम को कुछ संभाला. लेकिन दोनों बल्लेबाज़ अपना विकेट न बचा सके.

मिचेल जॉनसन, स्मिथ ने विकेटों की झड़ी लगा दी. वेस्टइंडीज़ की तरफ से अकेला छक्का केविन पोलार्ड ने लगाया, वह 13 रन बनाकर आउट हुए. बाक़ी बल्लेबाज़ या तो खाता भी नहीं खोल पाए या अपनी पारी नौ रन से आगे नहीं बढ़ा पाए. वेस्टइंडीज़ की टीम 19 ओवर में 105 रन पर धराशाई हो गई.

Westindische Inseln Sport Cricket Chris Gayle
फेल हुए गेलतस्वीर: AP

जवाब में ऑस्ट्रेलिया की भी शुरूआत ख़राब रही. जल्द दो विकेट खोने के बाद इस बार टीम को हैडिन ने संभाला, उन्होंने 42 रन बनाए. ख़राब फ़ॉर्म से जूझ रहे कप्तान माइकल क्लार्क 16 रन बना सके. बहरहाल तयशुदा जीत हासिल करने के लिए आख़िरी रन डेविड हसी के बल्ले से निकला. कंगारूओं ने 17वें ओवर में चार विकेट खोकर जीत हासिल की.

ऑस्ट्रेलियाई टीम अब तक टी-20 वर्ल्ड कप का कोई मैच नहीं हारी है. भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और वेस्टइंडीज़ को बुरी तरह हराने के बाद क्लॉर्क ब्रिगेड के हौंसले बुलंद हैं.

ऑस्ट्रेलिया की जीत से श्रीलंका भी सेमीफाइनल में पहुंच गया. पहले सेमीफ़ाइनल में अब इंग्लैंड से उसका सामना होगा. 14 मई को दूसरा सेमीफाइनल खेला जाएगा, जिसमें ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान आमने सामने होंगे. फाइनल की जंग 16 मई को होगी.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: आभा मोंढे