1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

वेस्ट इंडीज पर जुर्माना

११ मई २०१०

वर्ल्ड कप ट्वेन्टी 20 में भारत के खिलाफ धीमी गति से गेंदबाजी वेस्ट इंडीज के लिए महंगी साबित हुई और टीम पर जुर्माना लगा दिया गया. विंडीज को आज ऑस्ट्रेलिया से भिड़ना है, टीम इंडिया को श्रीलंका से. सेमीफाइनल टीमें तय नहीं.

https://p.dw.com/p/NKti
फॉर्म में क्रिस गेलतस्वीर: AP

सुपर 8 के मुकाबले में क्रिस गेल की टीम ने महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली भारत की क्रिकेट टीम को 14 रन से हरा तो दिया लेकिन साथ ही धीमी गति से गेंदबाजी करने का खामियाजा भी भुगत रही है. तय वक्त में विंडीज की टीम ने दो ओवर कम फेंके. इसके बाद मैच रेफरी जेफ क्रो ने टीम पर जुर्माना लगाने का फैसला किया.

रविवार को बारबाडोस में खेले गए मैच में वेस्ट इंडीज की जीत हुई थी. इसके साथ ही भारत के सेमीफाइनल में पहुंचने के आस और कमजोर हो गई है. कप्तान क्रिस गेल को मैच फीस का 40 प्रतिशत जुर्माने के तौर पर भरना होगा, जबकि टीम के दूसरे खिलाड़ियों को 20 फीसदी.

अगर 12 महीने के अंदर क्रिस गेल की अगुवाई में वेस्ट इंडीज की टीम एक बार और धीमी ओवर गति की दोषी पाई जाती है, तो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल के नियमों के तहत गेल पर एक मैच की पाबंदी लग सकती है.

रिपोर्टः पीटीआई/ए जमाल