1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

वैश्विक संघर्ष बन रहा है मध्य पूर्व संकट

ओएसजे/वीके (डीपीए, रॉयटर्स)८ जून २०१६

दुनिया में खास इलाकों में हिंसा बढ़ी है. ग्लोबल पीस इंडेक्स के मुताबिक सीरिया, इराक, नाइजीरिया, अफगानिस्तान और पाकिस्तान में हालात बहुत खराब है.

https://p.dw.com/p/1J2ZD
तस्वीर: picture alliance/Tone Koene

ग्लोबल पीस इंडेक्स 2016, 23 मानकों के आधार पर तैयार किया गया. इनमें हिंसक अपराध, सैन्य गतिविधि और हथियारों की खरीदारी भी शामिल हैं. रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया पहले के मुकाबले शांत हुई है लेकिन मध्य पूर्व का संकट वैश्विक संघर्ष बनता जा रहा है.

रिपोर्ट के मुताबिक आतंकवाद ने सीरिया, इराक, नाइजीरिया, अफगानिस्ता और पाकिस्तान की हालत खराब कर रखी है. ग्लोबल पीस इंडेक्स तैयार करने वाली संस्था इंस्टीट्यूट फॉर इकोनोमिक्स ऐंड पीस के संस्थापक स्टीव किलेलेया कहते हैं, "अगर हम बीते साल को देखें और मध्य पूर्व को हटा दें तो दुनिया ज्यादा शांत हुई है. लेकिन मध्यपूर्व में फिलहाल जो हो रहा है उससे बहुत सकारात्मक संकेत नहीं मिल रहे हैं."

Infografik Global Peace Index 2016 Englisch
2016 का ग्लोबल पीस इंडेक्स

2014 में दुनिया भर में संघर्ष की अलग अलग घटनाओं में 1,00,000 लोग मारे गए. इनमें से 67,000 तो सिर्फ सीरिया में मारे गए. संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक 2015 में अपनी घर बार छोड़कर पलायन करने वालों की संख्या 6 करोड़ के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई.