1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

व्हाटेवर से सबसे ज्यादा चिढ़ते हैं अमेरिकी

१७ दिसम्बर २०१०

अमेरिकी लोगों को अगर किसी एक शब्द से सबसे ज्यादा चिढ़ है तो वह है व्हाटेवर. आप खुद इस शब्द के बारे में जो भी सोचें लेकिन अमेरिका जाएं तो 'जो भी हो' कहने से पहले जरा एक बार सोचें. क्या पता कोई यूं ही खफा हो जाए.

https://p.dw.com/p/QdyG
तस्वीर: AP

न्यूयॉर्क के मैरिस्ट कॉलेज की तरफ से कराए जाने वाले सर्वे में लगातार दूसरे साल व्हाटेवर (whatever) ऐसे अंग्रेजी शब्दों या वाक्यांशों की फेहरिस्त में सबसे ऊपर है जिनसे अकसर लोग नाराज हो जाते हैं. इस सर्वे में हिस्सा लेने वाले 1020 लोगों में से 39 फीसदी ने कहा कि जब भी वे व्हाटेवर सुनते हैं तो उनका माथा ठनक जाता है. ऐसे शब्दों की लिस्ट में व्हाटेवर के बाद लाइक (like) से 28 फीसदी लोगों को चिढ़ है. 15 प्रतिशत लोगों ने यू नो व्हाट आई मीन (you know what I mean) को लेकर अपनी नापसंदी जाहिर की है.

मैरिस्ट से जुड़ीं मैरी अजोली कहती हैं, "शायद ये शब्द पॉपुलर कल्चर की देन हैं. मसलन फिल्मों में आप इन्हें सुनते हैं और वे जबान पर चढ़ जाते हैं. यह इस बात पर भी निर्भर करता है कि हम उन्हें किस तरह लेते हैं और वे किस तरह रोजमर्रा की जिंदगी का हिस्सा बन जाते हैं."

अजोली का कहना है कि व्हाटेवर शब्द से कई तरह के मतलब निकल सकते हैं. उनका कहना है, "जिस तरह आप उसे इस्तेमाल कर रहे हैं, उसी में शब्द का मतलब छिपा होता है." वैसे जो भी हो सुन कर कोई व्यक्ति यह समझता है उसकी या उसकी बात की कोई अहमियत नहीं है.

टू टेल यू द ट्रथ (to tell the truth) और अक्चुली (actually) जैसे फ्रेज सुन कर भी कई लोगों का पारा चढ़ जाता है. लेकिन 18 से 29 साल की उम्र के बीच अमेरिकी लोगों के लिए सबसे कष्टकारी शब्द लाइक (like) है.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः वी कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें