1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

शंघाई में वर्ल्ड एक्सपो शुरू

३० अप्रैल २०१०

एक भव्य उद्घाटन समारोह के साथ चीन की आर्थिक राजधानी शंघाई में विश्व प्रदर्शनी एक्सपो शुरू हुआ. चीन की बढ़ती आर्थिक ताकत और अंतरराष्ट्रीय पटल पर मजबूत होते कद का पैमाना माना जा रहा है वर्ल्ड एक्पो.

https://p.dw.com/p/NArA
तस्वीर: AP

इस साल के एक्सपो का नारा है, बेहतर शहर बेहतर जीवन, जिसमें टिकाऊ शहरी विकास की परियोजनाएं दिखाई जा रही हैं. बेहतरीन एक्सपो के साथ चीन ओलंपिक खेलों के बाद एक बार फिर अपनी आर्थिक सत्ता का प्रदर्शन कर रहा है. शंघाई एक्सपो की वेबसाईट ने इसे व्यापार, विज्ञान और तकनीक के ओलंपिक का नाम दिया है.

छह महीने तक चलने वाली प्रदर्शनी में लगभग 250 देश और संगठन भाग ले रहे हैं जो एक रिकॉर्ड है. आयोजकों ने 7 से 10 करोड़ दर्शकों के आने की उम्मीद जताई है. शनिवार से यह प्रदर्शनी आम जनता के लिए खोल दी जाएगी. आयोजक प्रदर्शनी के पहले दिन 5 लाख लोगों के आने की उम्मीद जता रहे हैं.

Expo 2010 in China Expo Achse Flash-Galerie
चीनी मंडपतस्वीर: AP

शंघाई में मंगलवार तक सार्वजनिक छुट्टी की घोषणा की गई है. पहली मई को मनाई जाने वाली मजदूर दिवस की छुट्टी को बढ़ा कर तीन मई तक कर दिया गया है. शेयर बाज़ार भी सोमवार को बंद रहेगा. शंघाई अब तक इस प्रदर्शन के लिए 60 अरब डॉलर ख़र्च कर चुका है. चीन ने उम्मीद जताई है कि इस एक्सपो से निवेश और पर्यटन में भारी बढ़ोतरी होगी जिस से एक्सपो पर ख़र्च की गई राशि की भरपाई हो जाएगी.

इस बीच यूरोपियन कमीशन के जोसे बारोसो और फ़्रांस के राष्ट्रपति निकोला सार्कोज़ी अपनी पत्नी कार्ला ब्रूनी के साथ चीन पहुंच गए हैं. इन नेताओं ने उद्धाटन समारोह में हुंग्पू नदी पर 3.5 किलोमीटर तक लगातार आतिशबाजी का शानदार नज़ारा देखा. साथ ही इटली के प्रसिद्ध गायक अन्द्रेआ बोचैल्ली और चीन के पियानो वादक लांग लांग ने भी अपना हुनर दिखाया.

6 महीने चलने वाले एक्सपो में कई तरह के रंगारंग कार्यक्रम भी होंगे. चीन इस प्रदर्शनी में अपनी संस्कृति और तकनीकी कौशलता को दर्शाएगा. साथ ही जुलाई में बॉलीवुड भी अपने कई कलाकारों के साथ यहां फिल्मों के चालीस साल के सफ़र का प्रदर्शन करेगा. 31 अक्टूबर को एक्सपो के समाप्त होने के बाद सभी पैविलियन को नष्ट कर दिया जाएगा हालांकि उनके निर्माण पर करोड़ों डॉलर लग हैं.

रिपोर्ट - एजंसियां/ईशा भाटिया

संपादन- राम यादव