1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

'शराब नहीं, आमिर और अमिताभ को देखें युवा'

१३ मई २०१०

महाराष्ट्र सरकार ने 25 साल से कम उम्र के लोगों के शराब ख़रीदने और पीने पर प्रतिबंध लगाने का प्रस्ताव रखा है और वे अमिताभ बच्चन और आमिर ख़ान से अनुरोध करना चाहती है कि वे युवाओं को शराब से दूर रहने की हिदायत दें.

https://p.dw.com/p/NMaz
तस्वीर: AP

महाराष्ट्र के समाजिक न्याय मंत्री शिवाजीराव मोघे ने कहा, "हम आदर्श के तौर पर अमिताभ बच्चन और आमिर ख़ान को लाना चाहते हैं जो युवा पीढ़ी को प्रभावित कर सकते हैं और उन्हें शराब पीने से रोक सकते हैं."

Bollywood Schauspieler Aamir Khan beim Launch einer landesweiten Kampagne zur Bewusstseinsbildung der Wähler
तस्वीर: UNI

मोघे ने पत्रकारों को बताया कि अभी राज्य सरकार ने दोनों बॉलीवुड अभिनेताओं से बात नहीं की है लेकिन वे इस बारे में जल्द ही उन से अनुरोध करेंगे. राज्य के सामाजिक न्याय विभाग ने ये भी प्रस्ताव रखा है कि 25 साल के कम उम्र के लोगों को शराब ख़रीदने की अनुमति नहीं हो. फिलहाल महाराष्ट्र में 21 साल के कम उम्र के युवाओं के शराब ख़रीदने पर प्रतिबंध है. मोघे ने कहा, "इस प्रस्ताव पर अभी कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है. इस प्रस्ताव का उद्देश्य है कि युवा लोगों को शराब पीने से बचाया जाए."

इस प्रस्ताव को शिक्षा और प्रतिबंध विभाग से मंज़ूरी मिलना ज़रूरी है तभी इसे आख़िरी फैसले के लिए कैबिनेट में भेजा जा सकता है. यह मुद्दा सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने सरकार से बातचीत के दौरान उठाया था. उनका कहना था कि युवाओं में शराब पीने की प्रवृत्ति बहुत बढ़ गई है.

लेकिन अब देखना कि महाराष्ट्र किस मुंह अमिताभ बच्चन से यह अनुरोध करती है. कुछ समय पहले ही मुंबई सी लिंक पुल के उद्धाटन में बिग बी के जाने से मुख्यमंत्री नाराज़ हो गए थे. कांग्रेस के कई नेताओं ने तब अमिताभ की उपस्थिति पर तल्ख़ टिप्पणी की थी.

रिपोर्टः पीटीआई/आभा मोंढे

संपादनः ओ सिंह