1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मंथन 142 में खास

ईशा भाटिया१६ जुलाई २०१५

साइंस के खास शो मंथन में इस बार जानिए कि कैसे मशीनें अब इलाज के लिए शरीर के अंदर भेजी जाएंगी. साथ ही बर्लिन की शान कुडाम की सैर और 3डी प्रिंटर में छपने वाला हाथ.

https://p.dw.com/p/1FzGH
तस्वीर: Fotolia/ag visuell

मंथन 142 में खास

1966 में आई हॉलीवुड फिल्म "फैन्टैस्टिक वॉएज" में वैज्ञानिक एक पनडुब्बी में सवार होते हैं और उन्हें इतना छोटा बना दिया जाता है कि इस पनडुब्बी को शरीर के अंदर इंजेक्ट किया जा सके. वैज्ञानिक इसके बाद ना केवल शरीर के अंदर घूमते हैं, बल्कि दिमाग का ऑपरेशन भी कर पाते हैं. पचास साल पहले जो कल्पना थी, आज वह हकीकत बनती नजर आ रही है. वैज्ञानिक अब नैनो मशीन को शरीर में भेजने की तैयारी में हैं. यह किस तरह से हो रहा है, जानिए मंथन की खास रिपोर्ट में.

थ्रीडी प्रोस्थेसिस

कुछ लोग किसी हादसे में अपने हाथ पैर गंवा देते हैं, तो कुछ पैदा ही बिना इनके होते हैं. कृत्रिम अंगों से इन्हें मदद मिलती है. आर्टिफिशल लिम्बस के सहारे केवल रोजमर्रा का ही काम नहीं किया जा सकता, बल्कि ओलंपिक की दौड़ भी दौड़ी जा सकती है, यह बात दक्षिण अफ्रीका के एथलीट ऑस्कर पिस्टोरियस ने सिद्ध कर दिखाई थी. अब वैज्ञानिक इन्हें और भी बेहतर करने में लगे हैं. दक्षिण अफ्रीका के ही एक व्यक्ति ने थ्रीडी प्रिंटर की मदद से नए किस्म के सस्ते प्रोस्थेसिस तैयार किए हैं.

ब्राजील में कोरल रीफ

दुनिया भर में कोरल रीफ को जलवायु परिवर्तन का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है. मौसम में बदलाव और समुद्र में रसायनों की बढ़ती मात्रा तो इनके विनाश की वजह हैं ही, साथ ही जरुरत से ज्यादा मछली पकड़ना भी इनके खिलाफ जा रहा है. ब्राजील में वैज्ञानिक किस तरह से इस नतीजे पर पहुंचे हैं और मूंगों को बचाने के लिए किस तरह के कदम उठाए जा रहे हैं, जानिए मंथन के ताजा अंक में.

बर्लिन का कुडाम

बीस साल पहले दो कलाकारों एंडी काओ और जेवियर पेरो ने आप्लस पहाड़ों में क्रिस्टल्स का एक शानदार नजारा तैयार किया. आठ लाख क्रिस्टल्स को इन्होंने तारों पर ऐसे टांगा कि सूरज की रोशनी में ये अलग अलग रंगों में चमकते दिखते हैं. हर साल इस नजारे को देखने दस लाख लोग ऑस्ट्रिया पहुंचते हैं. इस शानदार नजारे की एक झलक होगी मंथन में. साथ ही ले चलेंगे आपको बर्लिन के कुडाम में. कुरफुर्स्टनडाम लंदन की ऑक्सफोर्ड स्ट्रीट और न्यूयॉर्क की फिफ्थ एवेन्यू को टक्कर देता है. यह ना केवल यूरोप के सबसे महंगे शॉपिंग इलाकों में से एक है, बल्कि इसने इतिहास रचते भी देखा है. बर्लिन आने वाले इस जगह को देखे बिना नहीं लौटते. मंथन में होगी बर्लिन की इस मजेदार सड़क की सैर, शनिवार सुबह ग्यारह बजे डीडी नेशनल पर.