1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

शर्मिंदगी का रिकॉर्ड

५ दिसम्बर २०१२

इंग्लिश प्रीमियर लीग की चैंपियन मैनचेस्टर सिटी ने चैंपियंस लीग में शर्मिंदगी का रिकॉर्ड बनाया. बेआबरू होकर बाहर निकली टीम एक भी जीत न देख सकी. ग्रुप डी में उसे जर्मन चैंपियन डॉर्टमुंड के हाथ पिटना पड़ा.

https://p.dw.com/p/16vyZ
तस्वीर: picture-alliance/dpa

दुनिया के सबसे महंगे क्लबों में शुमार मैन सिटी की जर्मन क्लब बोरुसिया डॉर्टमुंड ने हालत खस्ता कर दी. अहम खिलाड़ियों को आराम देने के बावजूद जर्मन लीग चैंपियन डॉर्टमुंड ने मैन सिटी को 1-0 से हरा दिया. मंगलवार को डॉर्टमुंड ने स्ट्राइकर लेवांडोवस्की को आराम दिया. मारियो गोएट्जे, स्वेन बेंडर, सेबास्टियान केह्ल, सुबोटिक समेत दो अन्य बड़े खिलाड़ियों को भी मैदान पर नहीं उतारा गया. इसके बावजूद डॉर्टमुंड को मैच जीतने में ज्यादा परेशानी नहीं हुई.

मैच का एक मात्र गोल करने वाले 23 साल के जर्मन खिलाड़ी यूलियान शीबर ने कहा, "मैं खुश हूं कि कोच ने मुझे मौका दिया और मैं उनके भरोसे पर खरा उतरा. अच्छे खेल की वजह से हम अच्छी टीम के खिलाफ भी जीत गए." यूलियान ने डॉर्टमुंड के अतिरिक्त स्ट्राइकर हैं.

डॉर्टमुंड और मैनचेस्टर सिटी दोनों ही पिछली बार चैंपियंस लीग में ग्रुप स्टेज पर ही बाहर हो गए थे. इस बार ग्रुप डी की चोटी पहुंचे डॉर्टमुंड को देखने से लगता है कि उसने पिछली गलतियों से सीख ली, जबकि महंगे खिलाड़ियों से सजी धजी मैनचेस्टर सिटी के लिए दरवाजा इस बार भी जल्दी बंद रहा. सिटी के नाम एक शर्मिंदा करने वाला रिकॉर्ड भी बन गया है. वह चैंपियंस लीग में सबसे कम अंक जुटाने वाली इंग्लिश टीम बन गई है. मैनचेस्टर सिटी इस बार एक भी मैच न जीत सकी.

Spanien Fußball Real Madrid gegen Levante Cristiano Ronaldo
रियाल ने अयक्स को रौंदातस्वीर: dapd

वहीं ग्रुप डी के एक अन्य मुकाबले में रियाल मैड्रिड की टीम पहली बार पूरी तरह धधकती दिखी. रोनोल्डो, काका और खोसे कालेखोन जैसे शोले पूरी तरह लाल थे. हॉलैंड की चैंपियन टीम अयाक्स के पास इससे बचने का कोई उपाय नहीं था. पहला गोल 13वें मिनट में रोनाल्डो ने ठोंका. इसके 15 मिनट बाद दूसरा गोल कालेखोन ने किया, उनके सामने विपक्षी टीम के गोलकीपर अकेले और लाचार खड़े थे. तीसरा गोल काका ने मारा, अकेले तीन खिलाड़ियों को छकाते हुए ब्राजीलियाई खिलाड़ी ने बाएं पैर से ऐसा शॉट मारा कि सभी मुग्ध हो गए.

तीन गोल खाने के बाद अयाक्स की तरफ से एक मात्र गोल हुआ. यह भी रियाल मैड्रिड की भारी गलती की वजह से हुआ, जिसका श्रेय अयाक्स के 18 साल के विक्टर फिशर को गया. लेकिन मैच खत्म होने से ठीक पहले कालेखोन ने एक और गोल मारा और रियाल को 4-1 की जीत दिला दी.

ओएसजे/एएम (डीपीए, एएफपी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें