1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

केजरीवाल ने सोमनाथ भारती पर चुप्पी तोड़ी

समरा फातिमा२३ सितम्बर २०१५

घरेलू हिंसा के मामले में फंसे आप विधायक सोमनाथ भारती के बारे में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा है कि सोमनाथ भारती को सरेंडर कर देना चाहिए. वह पार्टी और परिवार को शर्मिंदा कर रहे हैं.

https://p.dw.com/p/1GasV
Indien Arvind Kejriwal
तस्वीर: Reuters

दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली सरकार में पूर्व कानून मंत्री रहे सोमनाथ भारती की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी. इसके बाद दिल्ली पुलिस के कई दस्तों ने भारती की तलाश में उनके घर और दफ्तर समेत कई जगह छापे मारे लेकिन वह कहीं नहीं मिले. भारती पर उनकी पत्नी ने घरेलू हिंसा और हत्या के प्रयास का आरोप लगाया है.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भारती के मामले पर अपने ट्वीट में लिखा, "सोमनाथ को आत्मसमर्पण कर देना चाहिए. वह भाग क्यों रहे हैं? वह जेल जाने से इतना डर क्यों रहे हैं? अब वह पार्टी और परिवार के लिए शर्मिंदगी का कारण बन रहे हैं. उन्हें पुलिस का सहयोग करना चाहिए." सोमनाथ की पत्नी लिपिका मित्रा ने केजरीवाल के ट्वीट की सराहना करते हुए कहा, "मुख्यमंत्री ने मामले पर गौर किया, मैं इसके लिए उनकी शुक्रगुजार हूं." लिपिका ने जून में भारती के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी.

Somnath Bharti
पुलिस को सोमनाथ ना ही घर पर मिले और ना दफ्तर में.तस्वीर: UNI

भारती के वकील का कहना है कि वह अग्रिम जमानत की अपील सुप्रीम कोर्ट में करेंगे. हाई कोर्ट ने भारती की अग्रिम जमानत की याचिका खारिज करते हुए इस मामले पर दिल्ली पुलिस को स्टेटस रिपोर्ट देने को कहा था. इससे पहले निचली अदालत ने उनकी अग्रिम जमानत याचिका खारिज करते हुए उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर दिया था. भारती के असिस्टेंट और उनके भाई को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया था, लेकिन बाद में उन्हें छोड़ दिया गया.

लिपिका ने भारती पर अपने पालतू कुत्ते ‘डॉन' से कटवाने के आरोप भी लगाए थे. इसके बाद सोमनाथ भारती ने कुत्ते को पुलिस और मीडिया के सामने पेश करते हुए कहा था कि ‘डॉन' काट ही नहीं सकता.