1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

शव के साथ सात साल

१२ फ़रवरी २०१४

प्रियजन की मृत्यु, कुछ लोग इस विदाई को बर्दाश्त नहीं कर पाते. वो प्रियजन के शव को भी अपने साथ ही रखने की जिद करते हैं. दक्षिण कोरिया की एक महिला ने भी कुछ ऐसा ही किया, उसने पति का शव सालों तक अपने पास रखा.

https://p.dw.com/p/1B7IH
Symbolfoto - psychische Erkrankungen
तस्वीर: picture-alliance/dpa

दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल के एक घर में जब पुलिस ने छापा मारा तो जांच अधिकारी दंग रह गए. चो नामकी महिला के घर पर सात साल पुराना एक शव मिला. शव चो के पति का था, जिनकी 2007 में मौत हुई.

पेशे से फार्मेसिस्ट चो ने शव को बेहद संभाल कर रखा. पुलिस के मुताबिक शव को इस ढंग से रखा गया था कि वो सात साल बाद भी पूरी तरह सुरक्षित था. अधिकारियों के मुताबिक फार्मेसिस्ट के तौर पर चो को रसायनों की अच्छी जानकारी है. इसी जानकारी का इस्तेमाल कर उन्होंने अपने पति का शव सुरक्षित रखा. एक जांच अधिकारी ने कहा, "हमें नहीं पता कि आखिर उन्होंने इतने अच्छे ढंग से शव को कैसे सुरक्षित रखा."

चो को गिरफ्तार नहीं किया गया है. चो का कहना है कि वो अपने पति से बहुत ज्यादा प्यार करती हैं. वो यह मानने से इनकार करती हैं कि उनके पति की सात साल पहले मौत हुई. चो कहती हैं कि पति से अलगाव तो पुलिस के शव ले जाने के बाद हुआ है. पुलिस चो के खिलाफ लापरवाही का आपराधिक मामला दर्ज करने की तैयारी कर रही है.

ओएसजे/एएम (एएफपी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी