1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

शार्ट टर्म शादी हॉलीवुड फिल्म की नकल नहीं हैः करण

७ सितम्बर २०१०

करण जौहर ने इस बात से इनकार किया है कि उनकी नई फिल्म शार्ट टर्म शादी हॉलीवुड की फिल्म व्हाट हैपेन्स इन वेगास की नकल है. करन का कहना है कि पहली बार निर्देशन करने उतरे शकुन बतरा ने ये कहना लिखी है.

https://p.dw.com/p/P5j9
तस्वीर: AP

करन की शार्ट टर्म शादी में करीना कपूर और इमरान खान ने काम किया है. करण ने इस बात से इनकार किया कि उन्होंने करीना कपूर को जीरो साइज फिगर बनाने के लिए कहा. करण ने कहा, "मेरी इस मामले में करीना से कोई बात नहीं हुई. करीना जैसी हैं वैसी ही सुंदर लगती हैं और कैसे दिखना है ये उनकी अपनी मर्जी है." करण एक कपड़े के शोरूम का उद्घाटन करने दिल्ली आए थे.

Kareena Kapoor Bollywood Schauspielerin
करीना को जीरो फिगर के लिए नहीं कहातस्वीर: AP

करण ने हाल ही में रिलीज हुई उनकी फिल्म वीआर फैमिली के बारे में भी बात की. ये फिल्म हॉलीवुड फिल्म स्टेपमॉम पर आधारित है. इसका निर्देशन सिद्धार्थ मल्होत्रा ने किया है. फिल्म को दर्शकों का मिला जुला रिस्पांस मिला है. करण ने कहा "हमने स्टेपमॉम को बिल्कुल नए तरीके से पेश किया और अब किसी को असली फिल्म याद नहीं. फिल्म में कई नए दृश्य डाले गए और हमने किसी चीज की नकल नहीं की. फिल्म का कंटेट लेने के लिए उसके मालिक को पैसा दिया गया और फिर हमें आज़ादी थी कि उसे हम अपने तरीके से पेश करें. सही मायने में रीमेक का मतलब यही है."

वीआर फैमिली को मिले रिस्पांस पर करण ने खुशी जताई और कहा कि वो फिल्म में भारतीय अहसास भरने में कामयाब हुए, लोगों को फिल्म पसंद आ रही है.

फिल्म के अलावा एल्विस प्रेस्ले के रचे गीत 'जेल हाउस रॉक' को भी हिंदी शब्दों के साथ उसी ट्यून पर तैयार किया गया. ऐसा लगता है कि कम्पोजर कल हो ना हो गीत 'प्रेटी वूमन' की सफलता दोहराना चाहते थे लेकिन वो कामयाब नहीं हुए. करण ने भी माना," प्रेटी वूमन जबर्दस्त हिट हुआ, जेल हाउस रॉक भले ही न चला हो लेकिन क्रिएटिविटी के लिए जोखिम तो लेना ही पड़ता है." हॉलीवुड़ की फिल्मों पर बनने वाली हिंदी फिल्मों के बारे में करण ने कहा, " दूसरे फिल्म से कहानी लेना निर्देशक का अधिकार है लेकिन ये बहुत ज्यादा नहीं होना चाहिए. अगर इसे स्वाभाविक और अच्छे तरीके से किया जा सके तो क्यों नहीं."

रिपोर्टः एजेंसियां/ एन रंजन

संपादनः ओ सिंह