1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

शाल्के ने बर्लिन को हराया, म्यूनिख का मैच ड्रॉ

२५ अप्रैल २०१०

जर्मन फ़ुटबॉल लीग बुंडेसलीगा में शाल्के ने हैर्था बर्लिन पर 1-0 से जीत दर्ज कर बायर्न म्यूनिख के बराबर अंक हासिल कर लिए हैं. बायर लिवरकुज़ेन ने हनोवर को 3-0 से हराया तो वैर्डर ब्रैमेन ने कोलोन को 1-0 से मात दी.

https://p.dw.com/p/N5dD
शुरुआती गोल की खुशी मनाते म्योनशेनग्लाडबाख के खिलाड़ीतस्वीर: AP

शाल्के और हैर्था बर्लिन के बीच मैच ड्रॉ की ओर बढ़ता नज़र आ रहा था, लेकिन मैच समाप्त होने के कुछ ही मिनट पहले शाल्के ने बर्लिन पर हमले बढ़ा दिए. शाल्के को इसका फ़ायदा भी मिला और वेस्टरमान ने 87वें मिनट में गोल कर शाल्के को 1-0 से विजयी बढ़त दिला दी. प्वाइंट्स टेबल में शाल्के और बायर्न म्यूनिख अब 64 अंकों के साथ बराबरी पर हैं. हालांकि बेहतर गोल अंतर के आधार पर बायर्न म्यूनिख पहले स्थान पर है.

बायर्न म्यूनिख को बोरुशिया म्योनशेनग्लाडबाख के साथ 1-1 से ड्रॉ खेल कर ही संतोष करना पड़ा. मिरोस्लाव क्लोस को सब्स्टीट्यूट खिलाड़ी के रूप में मैदान में बुलाया गया और उन्होंने 73वें मिनट में गोल ठोंक कर फ़ैसले को सही साबित किया. लेकिन म्यूनिख की बढ़त ज़्यादा देर क़ायम नहीं रह सकी और म्योनशेनग्लाडबाख के फ़िलिप लाम ने हेडर के ज़रिए गोल कर मैच बराबर कर दिया.

Bundesliga Hertha BSC FC Schalke 04
वेस्टरमान ने दागा निर्णायक गोलतस्वीर: AP

कोलोन के ख़िलाफ़ मैच में वैर्डर ब्रैमेन ने पेनल्टी के ज़रिए गोल कर 1-0 की जीत दर्ज की. ब्रैमेन अब लीग में तीसरे स्थान पर है और लिवरकुज़ेन चौथे स्थान पर आ गई है. बायर लिवरकुज़ेन ने हैनोवर पर 3-0 की आसान जीत हासिल की. अन्य मैचों में बोरुशिया डोर्टमुंड के लुकास बारियोस ने हैट्रिक कर न्यूरेमबर्ग को 3-2 से हराया. रविवार को होफ़ेनहाइम का मुक़ाबला हैम्बर्ग से होगा जबकि वोल्फ़्सबर्ग की टीम फ़्राइबर्ग से मैच खेलेगी.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन: ए कुमार