1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

शाहरुख और अमिताभ को मिलाकर बना शमिताभ

५ फ़रवरी २०१५

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की आने वाली फिल्म शमिताभ का नाम शाहरुख खान और अमिताभ बच्चन को मिलाकर बनाया गया है. फिल्म के पोस्टर में इसे धनुष और अमिताभ के मेल से बना दिखाया जा रहा है.

https://p.dw.com/p/1EVvs
तस्वीर: AP

आर बाल्की के निर्देशन में बनी फिल्म शमिताभ 6 फरवरी को रिलीज हो रही है. शमिताभ में अमिताभ, धनुष और अक्षरा हसन ने काम किया है. चर्चा है कि आर बाल्की पहले यह फिल्म अमिताभ और शाहरूख खान को लेकर बनाना चाहते थे और उन्होंने इस फिल्म का नाम शाहरुख और अमिताभ को जोड़कर बनाया था, लेकिन शाहरूख की डेट्स नहीं मिलने पर बात नहीं बन सकी.

शमिताभ के लिये धनुष बाल्की की पहली पंसद नहीं थे. अमिताभ के सामने इस किरदार के लिए शाहरुख से संपर्क किया गया था. तारीखों की समस्या के कारण शाहरूख से बात नहीं बनी और निर्देशक ने धनुष को मौका दिया, लेकिन फिल्म का नाम वही रहने दिया गया. दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार धनुष का कहना है कि उन्होंने शमिताभ में काम करने से पहले 33 स्क्रिप्टस को मना किया था.

धनुष ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरूआत 2013 में प्रदर्शित फिल्म रांझणा से की थी. शमिताभ धनुष की दूसरी बॉलीवुड फिल्म है. धनुष ने कहा, "रांझणा के बाद मेरे पास कई फिल्मों के ऑफर आए. मुझे लगता है कि मैंने करीब 33 फिल्मों की स्क्रिप्ट पढ़ी होगी लेकिन कोई भी फिल्म मेरी पहली हिंदी फिल्म की तरह दमदार नहीं थी. मैंने करीब 8 महीनों तक इंतजार किया, उसके बाद मेरे पास आर बाल्की का फोन आया. उन्होंने कहा कि यदि आपके पास दो घंटे का समय है तो यहां आ जाइए. दो घंटे फिल्म सुनने के बाद मैं जान गया था कि मैं ये फिल्म कर रहा हूं.

धनुष ने कहा, "शमिताभ मेरे अब तक के करियर में सबसे मुश्किल किरदार होगा. ये दिमागी तौर पर काफी थकाने वाला था. किरदार निभाना आसान नहीं था. उम्मीद है कि मैंने अपना बेहतरीन दिया है और निर्देशक की उम्मीदों पर खरा उतरा हूं. बॉलीवुड में बढ़ती प्रतिस्पर्धा के बारे में धनुष ने कहा, "मैं यहां नया हूँ और मेरे पास इतना ही समय होता है कि अपने किरदार पर ध्यान केंद्रित करूं ताकि अपने निर्देशक एवं दर्शकों की उम्मीदों पर खरा उतर सकूं."

एमजे/आरआर (वार्ता)