1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

शाहरुख ने की सबसे महंगी खरीदारी

९ जनवरी २०११

शाहरुख खान भले ही सौरव गांगुली की वजह से बंगाल की जनता का क्रोध झेलना पड़े लेकिन लगातार नाकाम रही टीम में नई जान फूंकने के लिए उन्होंने सबसे महंगी खरीदारी की है. दो सबसे बड़े सितारे गौतम गंभीर और यूसुफ उनकी की झोली में.

https://p.dw.com/p/zvIH
तस्वीर: UNI

अब तक क्रिकेट नहीं, अपने जलवे पर टीम चला रहे बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान ने टीम के खस्ता हाल को देखते हुए इस बार पूरे घर को बदल देने का फैसला किया है. रिकी पोंटिंग, शोएब अख्तर और शाहिद अफरीदी तो तकनीकी तौर पर टीम से पहले ही अलग हो ही चुके थे, शाहरुख ने सौरव गांगुली, क्रिस गेल और ब्रैंडम मैकुलम को भी बाहर का रास्ता दिखा दिया, ताकि टीम को नए सिरे से तैयार किया जा सके.

पिछले साल दिल्ली की कप्तानी कर रहे गौतम गंभीर शाहरुख के तरकश में सबसे खतरनाक तीर के रूप आए हैं. हो सकता है कि टीम की कप्तानी भी गंभीर को ही दे दी जाए, हालांकि अभी इसका एलान नहीं हुआ है. गंभीर को 24 लाख डॉलर (करीब 11 करोड़ रुपये) में खरीदा गया है.

टीम इंडिया के नाकाम लेकिन आईपीएल के सुपरहिट सितारे यूसुफ पठान को भी कोलकाता से जोड़ दिया गया है. वह दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी हैं, जिनकी बोली 21 लाख डॉलर (करीब 9.66 करोड़ रुपये) में लगी. कोलकाता ने उन्हें भी अपने साथ कर लिया है.

Brett Lee
तस्वीर: AP

भारत के खिलाफ अभी अभी खत्म हुई टेस्ट सीरीज में सभी समीकरणों को इधर उधर कर देने वाले जैक कालिस भी बंगाल के साथ हो लिए हैं, जिन्हें गंभीर और पठान जितनी कीमत तो नहीं मिली लेकिन सीमित ओवरों के खेल में 36 साल के खिलाड़ी को मिली 11 लाख डॉलर (करीब साढ़े पांच करोड़ रुपये) भी कम नहीं हैं.

पिछले 20 सालों में शोएब अख्तर को चुनौती देने वाला एकमात्र गेंदबाज ब्रेट ली भी अब पंजाब नहीं, कोलकाता के लिए खेलेंगे. उन्हें भी चार लाख डॉलर (करीब 1.85 करोड़ रुपये) में खरीदा गया है, जबकि पिछले साल दिल्ली से ट्रांसफर हुए मनोज तिवारी को इससे भी ज्यादा 4.75 लाख डॉलर (करीब सवा दो करोड़ रुपये) में लिया गया, जबकि बांग्लादेश के शाकिब अल हसन के लिए भी शाहरुख ने सवा चार लाख डॉलर खर्च किए हैं. मॉर्गन और ब्रैड हैडिन भी करीब पौने चार लाख डॉलर के साथ कोलकाता की टीम में जुड़े हैं.

देखना है कि इन खिलाड़ियों को शामिल करने के बाद शाहरुख खान की कोलकाता आईपीएल 4 में क्या गुल खिलाती है. अब तक तो वह आईपीएल में सबसे निचले पायदानों पर ही रह पाई है.

कोलकाता की टीम से जुड़े खिलाड़ीः

गौतम गंभीरः 24 लाख डॉलर

युसूफ पठानः 21 लाख डॉलर

जाक कालिसः 11 लाख डॉलर

ब्रैड हैडिनः 3 लाख 25 हजार डॉलर

शकीब अल हसनः 4 लाख 25 हजार डॉलर

ब्रैट लीः 4 लाख डॉलर

एओन मॉर्गनः 3 लाख 50 हजार डॉलर

मनोज तिवारीः 4 लाख 75 हजार डॉलर

रिपोर्टः एजेंसियां/ए जमाल

संपादनः ओ सिंह

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें