1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

शाही मजाक के बाद नर्स की मौत

८ दिसम्बर २०१२

ब्रिटिश गर्भवती राजकुमारी का इलाज कर रही भारतीय मूल की एक नर्स की अचानक मौत हो गई. इसी ने ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के उस फोन का जवाब दिया था, जिन्होंने खुद को राजघराने का सदस्य बताया था.

https://p.dw.com/p/16yTx
तस्वीर: dapd

नर्स जासिंदा सल्ढाना की मौत के बाद पोस्ट मार्टम की रिपोर्ट का इंतजार है. ब्रिटिश पुलिस फिलहाल इसे संदिग्ध नहीं मान रही है. लंदन के किंग एडवर्ड सातवें अस्पताल ने मीडिया में आ रही नर्स की खुदकुशी की खबरों में प्रतिक्रिया देने से मना कर दिया है. जासिंदा इसी निजी अस्पताल में काम करती थीं.

नर्स से बात करने वाले दोनों ऑस्ट्रेलियाई रेडियो जॉकियों और उनके कार्यक्रम को फिलहाल बंद कर दिया गया है. यह कार्यक्रम 2डे एफएम पर प्रसारित किया गया था. रेडियो प्रशासन ने इस घटना को दुखद बताते हुए कहा कि जब तक इस मामले में अंतिम नतीजा नहीं आ जाता, यह कार्यक्रम नहीं चलेगा. मेल ग्रेग और माइकल क्रिस्टियान नाम के रेडियो जॉकियों ने कुछ ही हफ्ते पहले इस शो की मेजबानी शुरू की थी. एफएम स्टेशन की मालिक साउथर्न क्रॉस ऑस्टेरियो के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राइस हॉलेरन का कहना है कि दोनों प्रेजेंटर इस घटना से बेहद आहत हैं.

ब्रिटिश राजघराने के उत्तराधिकारियों में एक प्रिंस विलियम की दुल्हन उम्मीद से हैं. कुछ तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसी दौरान ब्रिटिश राजघराने में आने वाली खुशी की खबर ने मीडिया को बेताब कर दिया.

Prinz William Kate Herzogin von Cambridge
तस्वीर: Getty Images

धरती के दूसरे सिरे पर बैठे ऑस्ट्रेलिया की मीडिया भी इस घटना के कवरेज में बडे उत्साह से जुटा लेकिन उससे चूक हो गई. अतिउत्साही प्रेजेंटरों ने अस्पताल को फोन कर खुद को महारानी एलिजाबेथ और प्रिंस चार्ल्स बता दिया फिर नर्स से केट मिडिलटन की जानकारी ले ली और उसे रेडियो पर प्रसारित भी कर खुद को किसी जंग के विजेता की तरह पेश कर दिया.

यहां तक तो मामला ठीक रहा लेकिन अचानक शुक्रवार को लंदन पुलिस को जानकारी मिली कि एक महिला बेहोशी की हालत में अस्पताल के पास पड़ी है. पुलिस वहां पहुंची तो देखा कि नर्स की मौत हो चुकी है. पुलिस इसे "अकारण मौत" के रूप में देख रही है जबकि नर्स का परिवार मीडिया से अपनी निजता बचाने की गुहार लगा रहा है. नर्स के दो बच्चे भी हैं. परिवार की तरफ से जारी बयान में कहा गया है, "प्यारी जासिंदा के खोने से पूरा परिवार सदमे में हैं." जासिंदा का पोस्टमार्टम अभी होना बाकी है.

नर्स की मौत ने सोशल मीडिया पर हड़कंप मचा दिया है. 2डे एफएम के पेज पर 13 हजार से ज्यादा लोगों ने कमेंट किया है और दोनों जॉकियों के लिए कहा है कि उनके हाथ खून से रंगे हैं. लोगों ने उन्हें बर्खास्त करने की मांग की है. सोशल मीडिया इसे राजकुमारी डायना की मौत जैसी घटना मान रहा है. डायना के निजी जीवन में मीडिया की दखल ने आखिरकार उनकी जान ले ली थी. 

शाही परिवार ने इस बारे में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई लेकिन मीडिया में इस पर खूब बवाल मचा हुआ है. राजकुमार विलियम और राजकुमारी केट ने सल्ढाना की मौत पर गहरा दुख जताया है. ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री जूलिया गिलार्स ने भी इसे "भयानक हादसा" बताया. इस बीच ग्रेग और क्रिस्टियान ने ब्रिटेन में बवाल मचने के बाद माफी मांगी है. हालांकि रेडियो स्टेशन ने इसे पहले अब तक का सबसे बड़ा शाही मजाक कह कर वाहवाही लूटने की कोशिश की थी.

हालांकि ऑस्ट्रेलिया में भी नर्स की मौत से पहले इसे लोगों की मिली जुली प्रतिक्रिया मिल रही थी. कुछ लोगों ने इसे बिना नुकसान का मजा माना तो कुछ लोगों ने कहा कि हर किसी को निजता का अधिकार है. नर्स की मौत ने पूरी तस्वीर का रंग स्याह कर दिया और अब हर तरफ इसकी आलोचना हो रही है.

एनआर/एजेए (एएफपी, रॉयटर्स)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें